वाराणसी: नगर निगम जल देवी शेयर मार्केट में अपनी धाक जमाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए 100 करोड़ के म्यूंसिपल बांड को जल्द ही शेयर मार्केट में उतारने की तैयारी लगभग पूरी हो गई है. वाराणसी नगर निगम के मिनी सदन में 2 दिन पहले ही बैठक के दौरान बांड के प्रस्ताव को रखा गया. जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया. हालांकि पिछले बार नगर निगम के मिनी सदन में बीजेपी का बहुमत ना होने के कारण बांड का प्रस्ताव पास नहीं हो पाया था. यह हंगामे की भेंट चढ़ गया था, लेकिन इस बार इसे मंजूरी मिलने के बाद अब म्यूंसिपल बांड जारी करने की कवायद शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि लगभग 3 महीने के अंदर शासन से अनुमति मिलने के बाद सेबी का वेरिफिकेशन पूर्ण होते ही प्रोजेक्ट धरातल पर दिखने लगेगा. सबसे बड़ी बात यह है कि 100 करोड़ के म्युनिसिपल बांड के लिए नगर निगम बाजार से 100 करोड़ रुपये जुटाने के बाद इस कमाई को जिंदगी भर जारी रखने की कवायद में जुट गया है. जिसके लिए वाराणसी में ही नगर निगम अपनी तीन ऐसी प्रॉपर्टी तैयार करने की तैयारी में है जो लाइफटाइम नगर निगम को मुनाफा देती रहेगी.
अपर नगर आयुक्त राजीव राय ने बताया कि नगर निगम दशाश्वमेध प्लाजा की तर्ज पर शहर के प्रमुख स्थानों पर अत्याधुनिक शॉपिंग कंपलेक्स बनाने के साथ ही बजट होटल बनाने की तैयारी कर रहा है. 100 करोड़ रुपये इस बांड के जरिए जुटाने का मकसद भी यही है. नगर आयुक्त राजीव राय ने बताया कि इसके लिए फिलहाल दो कमर्शियल कंपलेक्स जिसमें एक सिगरा स्टेडियम के पास और दूसरा आदमपुर क्षेत्र में बनाने की तैयारी है. जहां नगर निगम की जमीन है, जबकि बजट होटल भेलूपुर इलाके में बनाने की तैयारी की जा रही है. जिस तरह से वाराणसी में पर्यटन का कारोबार फल-फूल रहा है उसे देखते हुए भविष्य में होटल्स की संख्या बढ़ानी है. यही वजह है कि वाराणसी नगर निगम ने होटल बनाने के लिए मुंसिपल बांड से जुटाए जाने वाले पैसे के इस्तेमाल करने की तैयारी की है. उन्होंने बताया कि शॉपिंग प्लाजा के लिए नगर निगम अपने भूमि भवन को चिन्हित करके कब्जा लेने की तैयारी कर रहा है.
बनारस में नगर निगम 100 करोड़ से खर्च कर बनाएगा होटल और कॉम्पलेक्स, ऐसे जुटाएगा पैसा
वाराणसी नगर निगम शेयर मार्केट से पैसा जुटा कर शहर के प्रमुख स्थानों पर अत्याधुनिक शॉपिंग कंपलेक्स बनाने के साथ ही बजट होटल बनाने की तैयारी कर रहा है.
इसे भी पढ़े-BJP में शामिल होने की अटकलों पर बोलीं सपा विधायक पूजा पाल, मैं सपा में ही हूं, कहीं नहीं जा रही
अपर नगर आयुक्त का कहना है कि म्यूंसिपल बांड के नगर निगम के द्वारा लाए जाने के बाद कई फायदे होने वाले हैं. सबसे बड़ा फायदा तो पूरे देश में वाराणसी नगर निगम की एक छवी बन जाएगी और हमारी क्रेडिट बढ़ने के साथ ही हमारे बांड भी बाजार में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे. इसके अलावा दूसरा लक्ष्य है हमारी संपत्ति पर हमारा ही अधिकार हो और हम उस संपत्ति पर ऐसे भवनों का निर्माण करें जिससे भविष्य में हमें मुनाफा मिल सके. इसकी प्लानिंग को दृष्टिगत रखते हुए 100 करोड़ के बांड के जरिए तीन कमर्शियल भवन बनाए जाने की तैयारी की जा रही है. जिसका भविष्य में नगर निगम को फायदा मिलेगा और बाजार से 8 परसेंट पर यदि हम पैसा लेकर लोगों को इसका इंटरेस्ट देंगे तो उन्हें भी फायदा मिलेगा. नगर निगम उस पैसे से फ्यूचर इनकम का सोर्स डिवेलप कर पाएगा.
यह भी पढ़े-ब्यूरो ऑफ सिविल एवियशन सिक्योरिटी ने शुरू किया विमानन सुरक्षा सप्ताह