वाराणसीःकोरोना वायरस के चलते जिले में नगर निगम ने एक बड़ी मुहिम छेड़ रखी है, जिसमें वह पूरे शहर में दवाइयों का छिड़काव कर लोगों को साफ-सफाई रखने का संदेश दे रहे हैं. साथ ही लोगों से मास्क पहनने की अपील भी कर रहे हैं.
वाराणसी: कोरोना के चलते नगर निगम सतर्क, शहर में कराया दवा का छिड़काव
विश्वभर में कोरोना वायरस को लेकर अफरातफरी मची हुई है, जिसके चलते शुक्रवार को वाराणसी में नगर निगम की टीम ने पूरे शहर में दवा का छिड़काव किया.
पूरे शहर में दवाइयों का किया जा रहा छिड़काव.
शहर में दवा का छिड़काव
कोरोना वायरस को लेकर विश्वभर में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं दिल्ली और हरियाणा में महामारी घोषित होने के बाद अब यूपी के शहरों में भी दवा का छिड़काव किया जा रहा है. जिले की नगर निगम टीम ने गंदगी वाले इलाकों में घूम-घूम कर दवा का छिड़काव किया. साथ ही अधिकारियों ने मौके का जायजा लेते हुए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए.
इसे भी पढ़ें-अमरोहा: सऊदी से लौटा कोरोना के संदिग्ध युवक, जिला अस्पताल में भर्ती