वाराणसी: नगर निगम बॉन्ड जारी करने की प्रक्रिया में लगातार आगे बढ़ रहा है. शहर के विकास में अभी अलग अलग तरीके से फंड इकट्ठा करके या फिर सरकारी फंड के जरिए शहर के डेवलपमेंट कामों को आगे बढ़ाता है. लेकिन अब वाराणसी नगर निगम का शेयर बाजार में भी जलवा कायम होने वाला है. जिस तरह से स्मार्ट सिटी में बनारस नगर निगम ने पूरे देश में अपनी धाक जमाई है. वैसे ही वाराणसी नगर निगम और शेयर मार्केट में भी धाक जमाने की तैयारी कर रहा है. शासन से अनुमति मिली तो आने वाले 3 से 4 महीनों के अंदर में नगर निगम वाराणसी शेयर बाजार में उतर जायेगा. ये सभी गतिविधियां सरकार की आय बढ़ाने में मदद करेंगी.
Varanasi Municipal Corporation: 100 करोड़ के बांड संग शेयर मार्केट में उतरने को तैयार, सेबी तैयार करेगा रूपरेखा - Varanasi Municipal Corporation stock market
Varanasi Municipal Corporation: स्मार्ट सिटी वाराणसी नगर निगम का शेयर बाजार में भी धाक जमाने की तैयारी कर रहा है. 3 से 4 महीनों के अंदर में नगर निगम शेयर बाजार में उतर जायेगा.
उत्तर प्रदेश में लखनऊ और गाजियाबाद दो ऐसे शहर हैं, जो अपना बांड जारी कर चुके हैं. लेकिन बिना तैयारी के इन शहरों की तरफ से जारी किए गए बांड में होने वाली देरी के साथ तमाम दिक्कतों ने नई प्रक्रिया शुरू करने वाले शहरों के लिए बड़ी सीख प्रस्तुत की है. जिसके बाद अब वाराणसी, प्रयागराज समेत उत्तर प्रदेश के दो अन्य शहर शेयर मार्केट में कूदने को तैयार हैं. 20 जनवरी को मुंबई में सेबी के स्पेशल सेमिनार में वाराणसी नगर निगम के बांड की रूपरेखा तैयार की जाएगी.
दरअसल, वाराणसी नगर निगम ने अपना खुद का बांड जारी करने की तैयारी 2017 में प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद ही शुरू की थी. लेकिन तमाम दिक्कतों की वजह से इस पर कार्यवाही आगे नहीं बढ़ सकी. फिर कोविड-19 के कहर ने इस काम को बिल्कुल रोक दिया. लेकिन अब एक बार फिर से इस दिशा में काम शुरू हो गया है. इस नियम के मुताबिक बिना सदन में इस पूरे प्रोजेक्ट को रखे इसे शासन स्तर से मंजूरी नहीं मिलती है. लेकिन सेबी की तरफ से वाराणसी नगर निगम को स्पेशल वर्कशाप में इनवाइट किया गया है. 20 जनवरी को मुंबई में होने वाले आयोजन में वाराणसी नगर आयुक्त या उनके प्रतिनिधि इसमें हिस्सा लेने जाएंगे.
वाराणसी नगर आयुक्त प्रणय सिंह का कहना है कि नगर निगम का म्युनिसिपल बॉन्ड वाराणसी नगर निगम के विकास के साथ शहर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका तो निभायेगा ही. साथ ही साथ हमारी बैलेंस शीट को भी एकदम पारदर्शी बना देगा. उन्होंने बताया कि जिस तरह से इसे लेकर कवायद चल रही थी. साथ ही बीच में रुकी थी. उस दौरान ही बैलेंस शीट वगैरह के वेरिफिकेशन का काम हुआ था. अब सेबी की तरफ से यह काम किया जाएगा. अब नए सिरे से इस काम को पूरा करने के बाद बांड की रूपरेखा और इसके स्ट्रक्चर को लेकर 20 जनवरी को मुंबई में वर्कशाप के दौरान बहुत सी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी. इस दिशा में हम और आगे बढ़ जाएंगे.
सबसे बड़ी बात यह है कि वाराणसी नगर निगम 100 करोड़ रुपये बांड के रूप में कलेक्ट करना चाह रहा है. इस दिशा में किया जा रहा प्रयास इसलिए भी महत्वपूर्ण है. क्योंकि अब तक वित्त आयोग समेत अवस्थापना निधि के जरिए या फिर राज्य या केंद्र सरकार के बजट के जरिए नगर निगम विकास कार्यों को आगे बढ़ाता रहा. लेकिन अब वाराणसी नगर निगम बाजार से पैसा इकट्ठा करके बांड के जरिए आने वाली धनराशि से शहर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की तैयारी कर रहा है. नगर आयुक्त का कहना है कि इससे शहर के साथ नगर निगम वाराणसी को बड़ा फायदा मिलेगा.
यह भी पढ़ें-Varanasi News: काशी नगरी में बाइक चोरी हुई तो तुरंत पकड़ में आएंगे बदमाश, पुलिस ने की है खास व्यवस्था