वाराणसी: हाउस टैक्स को लेकर वाराणसी नगर निगम काफी गंभीर है. यही वजह है कि महापौर और नगर आयुक्त के निर्देश पर हाउस टैक्स वसूलने के लिए तेजी से अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को बड़े बकाएदारों से हाउस टैक्स वसूलने पहुंची नगर निगम की टीम पर दबंग बकाएदारों ने हमला बोल दिया. आरोप है कि चारों तरफ से नगर निगम के अधिकारियों को घेरकर उनके साथ मारपीट की गई. इसके साथ ही वीडियो बना रहे अधिकारियों को धमकी भी दी गई. इस दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
काशी के लल्लापुरा क्षेत्र के बड़े गृहकर बकाएदारों के यहां वाराणसी नगर निगम की टीम वसूली करने पहुंची थी. टीम भवन संख्या-सी 015/385-2-ए के मालिक अमीलुल्लाह से बकाये के 4.86 लाख का वसूलना था. उन्होंने 20 वर्षों से गृहकर जमा ही नहीं किया था. भवन पर गृहकर वसूली के लिए जोनल अधिकारी, दशाश्वमेध संजय कुमार तिवारी के नेतृत्व में एक टीम थी. पूर्व में इस भवन पर गृहकर वसूली हेतु कई बार क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षकों के द्वारा प्रयास किया गया था, लेकिन गृहकर न जमा करने के बाद इस भवन पर नोटिस और कुर्की चस्पा की कार्यवाही करते हुए समय से गृहकर जमा किए जाने की मांग की गई थी.