वाराणसी:काशी में नगर निगम की प्रवर्तन टीम द्वारा शहर में प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. इसके तहत कैंट रेलवे स्टेशन पुल, लहरतारा पुल, कैंसर हॉस्पिटल और IGRS पर दर्ज शिकायतों का निस्तारण किया गया. प्रवर्तन टीम ने 100 से ज्यादा गुमटियों को हटाने का भी निर्देश जारी किया. साथ ही प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग करने वाले दुकानदारों से सात हजार जुर्माना वसूला.
नगर निगम की प्रवर्तन टीम द्वारा कैंट रेलवे स्टेशन पुल के नीचे अवैध रूप से रहने वालों लोगों को हटवाया गया. प्रवर्तन टीम द्वारा सख्त चेतावनी दी गई कि इसके बाद अगर यहां गुमटियां मिलीं तो कार्रवाई के दौरान उनके सामान की क्षति के वो खुद जिम्मेदार होंगे.
प्रवर्तन टीम ने कैंसर अस्पताल के आसपास सभी दुकानों को व्यवस्थित किया. वहीं दो दुकानदारों द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक के थैले का इस्तेमाल करने पर दोनों दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए एक हजार रुपये जुर्माना वसूला.