उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बनारस में गंगा की लहरों पर दौड़ेगी वाटर टैक्सी, मिलेंगी ये सुविधाएं

वाराणसी में सड़कों का जाम कम करने के लिए वारणसी नगर निगम और वाराणसी परिवहन विभाग गंगा की लहरों पर टैक्सी दौड़ाएगा. लोग एक घाट से दूसरे घाट आने-जाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. फिलहाल गंगा में 10 वाटर टैक्सी चलाने की योजना है.

water taxis
water taxis

By

Published : May 29, 2023, 1:57 PM IST

Updated : May 29, 2023, 5:05 PM IST

गंगा की लहरों पर दौड़ेगी वाटर टैक्सी.

वाराणसी: अभी तक सड़कों पर दौड़ने वाली टैक्सी अब गंगा की लहरों पर भी दिखाई देंगी. काशी में 15 जून से वाटर टैक्सी का संचालन होने जा रहा है. इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों होगा. फिलहाल वाराणसी में वाटर टैक्सी पहुंच चुकी हैं. इन वाटर टैक्सी का संचालन परिवहन निगम और नगर निगम विभाग मिलकर करेगा.

जानिए कितना है वाटर टैक्सी का किराया.

इस बारे में अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार ने बताया कि वाटर टैक्सी की शुरुआत रामनगर से रविदास घाट तक होगी. इस दौरान रास्ते में पड़ने वाले अस्सी घाट, हरिश्चंद्र घाट, दशाश्वमेध घाटज ललिता घाट, मणिकर्णिका घाट से सवारी इसमें चढ़ सकेगी और इन घाटों पर लोग उतर भी सकेंगे. फिलहाल 10 में 6 वाटर टैक्सी वाराणसी पहुंच चुकी हैं. शहर में सड़कों पर लगने वाले जाम की समस्या का निराकरण करने के लिए गंगा के रास्ते संचालन शुरू किया जा रहा है.

2 वाटर टैक्सी का ट्रायल शुरू.
अपर नगर आयुक्त ने बताया कि सबसे बड़ी बात यह है कि पहले इस टैक्सी को अस्सी घाट से चलाने की तैयारी थी. लेकिन, बाद में इसे रामनगर से शुरू करने की योजना बनाई जा रही है. रामनगर से शुरू होने पर अतिरिक्त 50 रुपये का भार प्रति यात्री पर पड़ेगा. इस टैक्सी की सुविधा नमो घाट से पर्यटकों को मिलेगी और पर्यटक इस में सवार होकर विश्वनाथ धाम तक जा सकेंगे.

उन्होंने बताया कि सुंदर घाटों की भव्यता को निहारने के साथ ही पर्यटकों को गंगा की लहरों पर भी जबरदस्त आनंद देखने को मिलेगा. पहले चरण में इसे रामनगर से नमो घाट के बीच संचालित किया जाएगा और इसकी सफलता के अनुसार इसका संचालन अन्य घाटों से भी किया जाएगा. यहां से यात्रियों को सवार करने के साथ ही अलग-अलग घाटों तक जाने के लिए अलग-अलग रेट निर्धारित किया जा चुका है. इसे अनुमति मिलने के बाद घाटों पर चस्पा कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःपहली बार यूपी में परिवहन निगम की सस्ती एसी इलेक्ट्रिक बसें चलाने की तैयारी

Last Updated : May 29, 2023, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details