उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बच्‍चों को वितरित की शिक्षण सामाग्री - varanasi news in hindi

वाराणसी के नगर आयुक्त गौरांग राठी ने शनिवार को 'शिक्षा एक्सप्रेस' बस में गरीब बच्चों की क्‍लास ली. इस दौरान उन्होंने बच्चों को शिक्षण सामाग्री वितरित की. बता दें कि शिक्षा से वंचित रह गए बच्चों के लिए नगर निगम की ओर से 'शिक्षा एक्सप्रेस' का निर्माण कराया गया है.

नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बच्‍चों को वितरित की शिक्षण सामाग्री
नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बच्‍चों को वितरित की शिक्षण सामाग्री

By

Published : Jan 17, 2021, 1:41 AM IST

वाराणसी: शनिवार को भारत माता मंदिर प्रांगण में 'शिक्षा एक्सप्रेस' बस में गरीब बच्चों की क्‍लास लेने नगर आयुक्त गौरांग राठी पहुंचे. इस दौरान नगर आयुक्‍त न सि‍र्फ बच्‍चों के बीच बैठकर उनसे सवाल पूछते दि‍खे, बल्‍कि‍ बच्‍चों के सवालों का जवाब भी दि‍या. नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बच्‍चों को स्कूल बैग, पानी की बोतल, कॉपी, पेंसिल बॉक्स और टॉफि‍यां भी बांटी.

नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बच्चों द्वारा बनाई गई ड्राइंग भी देखी और उनके साथ बैठकर बातचीत भी की. साथ ही बच्चों की पेंटिंग की तारीफ करते हुए उन्हें उपहार भी दिया. इस दौरान बच्चों ने नगर आयुक्त को कविता और पहाड़े भी सुनाए.

बता दें कि नगर निगम की ओर से 'शिक्षा एक्सप्रेस' का निर्माण कराया गया है. 'शिक्षा एक्सप्रेस' का मकसद उन बच्चों को शिक्षित करना है, जो गरीबी के चलते शिक्षा से वंचित रह गए हैं. बस को पूरी तरह से स्कूल के रूप में तैयार किया गया है. बस को बेहद खास तरह से डिजाइन किया गया है.

वहीं इस शिक्षा एक्सप्रेस बस में स्‍वयंसेवी संस्था ट्राई टू फाइट फाउंडेशन द्वारा कुशल शिक्षकों की मदद से मलि‍न बस्‍ती के बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाती है. शिक्षा एक्सप्रेस में बच्चों से मिलने पहुंचे नगर आयुक्त गौरांग राठी ने निशुल्क शिक्षा देने वाले शिक्षकों की प्रशंसा भी की.

नगर आयुक्त ने कहा कि ट्राई टू फाइट फाउंडेशन द्वारा मलिन बस्तियों में रहने वाले बच्चों के बीच जाकर, जो किन्ही कारणों से रेगुलर शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे थे, उनके बीच शिक्षा की मुहिम चलाई जा रही है. ऐसे बच्चे जो किसी भी कारणवश शिक्षा नहीं ले पा रहे हैं, उनको संस्था द्वारा शिक्षा प्रदान की जा रही है. हमारा प्रयास होगा कि सभी श्रेणी के लोगों का सर्वांगीण विकास हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details