वाराणसी:जिले के सिगरा थाना क्षेत्र के तुलसीपुर महमूरगंज में पेट्रोल पंप के मालिक से सूदखोरों ने 10 लाख की जगह 54 लाख की वसूली की. पीड़ित ने एडिशनल सीपी संतोष कुमार को पत्र देकर सूदखोरों से बचाने की मांग की है. पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दरअसल, पीड़ित अमित मौर्या ने कोरोना काल में पिता की तबीयत खराब होने के चलते रोहनिया गंगापुर निवासी जयदीप सिंह और उनके मित्र प्रमोद कुमार सिंह से 10 लाख रुपये उधार लिए थे. बदले में आरोपियों ने ब्लैंक स्टांप पेपर पर अमित के हस्ताक्षर लिए थे. उधार के पूरे पैसे चुका देने के बाद अमित ने हस्ताक्षर किए हुए ब्लैंक स्टांप पेपर को जयदीप और प्रमोद से वापस मांगा. इस पर जयदीप सिंह ने बताया कि 7 लाख बकाया है. 7 लाख रुपये मिलने पर स्टांप पेपर दिया जाएगा.
इसी तरह अमित से बकाया राशि के तौर पर कुल 54 लाख रुपये वसूले गए. साथ ही अभी भी 50 लाख के ऊपर बकाया बताया जा रहा है. पीड़ित अमित मौर्या ने बताया कि सूतखोरों ने दूसरी तरफ बकाया पैसे को लेकर पेट्रोल पंप में जबरदस्ती 40 प्रतिशत की हिस्सेदारी भी ले रहे हैं. साथ ही पेट्रोल पंप का संचालन करने नहीं दिया जा रहा है. परिवार को धमकी दी जा रही है कि 30 जुलाई तक पैसे वापस नहीं मिलने पर पेट्रोल पंप को बंद करा दिया जाएगा.