वाराणसी: जनपद के सेवापुरी कछवारोड मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा ठठरा गांव के 15 वर्षीय अजय केसरी पुत्र बिंदु केसरी की तालाब में डूबने से मौत हो गई. अजय रविवार को गांव के पास में स्थित एक तालाब में अपने साथियों के साथ नहाने गया था. पैर फिसल जाने के कारण अजय गहरे पानी में चला गया. वहीं साथियों ने जब अजय को गहरे पानी में डूबता हुआ देखा तो बचाने का प्रयास किया, जिससे वो भी गहरे पानी में चले गए. जब सफलता नहीं मिली तो एक किशोर ने जो तालाब के बाहर था शोर मचाने लगा.
वाराणसी: पोखरे में डूबे कई किशोर, एक की मौत - नाबालिक किशोर की मौत
यूपी के वाराणसी में एक किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई. किशोर रविवार को गांव के पास में स्थित एक तालाब में अपने साथियों के साथ नहाने गया था. जहां पैर फिसल जाने के कारण अजय गहरे पानी में चला गया.
मृतक अजय (फाइल फोटो)
शोर सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल पानी में डूब रहे सभी बच्चों को बाहर निकाला. इसके बाद किशोर अजय केसरी की हालत गंभीर होने पर उसे तत्काल बीएचयू अस्पताल ले गए. यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं बाकी तीन बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
अजय तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर था. वह कक्षा 10 का छात्र था. अजय के पिता की कछवारोड पर किराना की दुकान है. वहीं किशोर की मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया है.