वाराणसी: जिले की महापौर मृदुला जायसवाल ने शहर के पांच वार्डों में 3.51 करोड़ रुपये के काम का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इनमें वार्ड संख्या-1 इंद्रपुर, वार्ड संख्या-10 तरना, वार्ड संख्या-17 नारायणपुर, वार्ड संख्या-22 शिवपुर, वार्ड संख्या-35 रमरेपुर में सड़क निर्माण और इंटरलॉकिंग का कार्य शामिल है.
वाराणसी के 5 वार्डों में होंगे साढ़े 3 करोड़ के विकास कार्य - वाराणसी मेयर ने किया शिलान्यास
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के पांच वार्डों में सड़क निर्माण और इंटरलॉकिंग के काम का शिलान्यास महापौर मृदुला जायसवाल ने किया. इस काम का बजट 3.51 करोड़ रुपये है.
इसके बाद महापौर मृदुला जायसवाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि काम पूरे मानक और गुणवत्ता के अनुसार निर्धारित समय में पहले कराए जाएं. वहीं महापौर मृदुला जायसवाल द्वारा वार्ड-1 इन्द्रपुर खोरी शास्त्री धाम कॉलोनी की आन्तरिक गलियों में इन्टरलांकिंग टाईल्स के कार्य का शिलान्यास किया गया. इस कार्य की कुल लागत 37,62,624 रुपये है. वहीं वार्ड संख्या-10, तरना में भरलाई में बाईपास सम्पर्क मार्ग पर इन्टरलॉकिंग निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. इसकी कुल लागत 17,85,877 रुपये है. भरलाई में द्वारिका नगर कॉलोनी में इन्टरलॉकिंग टाईल्स कार्य का शिलान्यास किया गया. इसकी कुल लागत 84,31,972 है. वार्ड संख्या 35, रमरेपुर कुबेर नगर कॉलोनी में सीसी ब्लॉक नाली और इन्टरलॉकिंग टाईल्स द्वारा निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. इसकी कुल लागत 27,23,523 रुपये है. वहीं वार्ड संख्या- 22, शिवपुर में नारायण पार्क ट्रान्सफार्मर से पंचक्रोशी मार्ग तक इन्टरलॉकिंग द्वारा गली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. इसकी कुल लागत 19,74,114 रुपये है तथा शिवपुर हेलाना बस्ती में इन्टरलॉकिंग का लोकार्पण किया गया. इसकी कुल लागत 48,95,000 रुपये है.
शिलान्यास के दौरान वार्ड के पार्षद संदीप श्रीवास्तव, पार्षद अनिता ठाकुर, पार्षद संदीप त्रिपाठी, पार्षद विजय, पार्षद राजेश कुमार, पार्षद अशोक मौर्या, पार्षद जय सोनकर, पार्षदपति अमित ठाकुर, पार्षद पति रोहित मौर्या आदि उपस्थित रहे.