वाराणसी:उत्तर प्रदेश के लोकल उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के काम किया जा रहा है. गाजीपुर की हरी मिर्च से लेकर वाराणसी का बनारसी लंगड़ा आम का अंतरराष्ट्रीय बाजार में निर्यात नई आशा की किरण लेकर सामने आया है. अब मैरीगोल्ड (गेंदे का फूल) संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) के बाजार में अपनी खुशबू बिखेरेगा. गेंदे के फूल के साथ गुलाब का सैंपल भी संयुक्त अरब अमीरात को भेजा गया है, जिसके सकारात्मक परिणाम आए है. इसकी अब और भी खेप भेजने की योजना है. इस आपूर्ति श्रृंखला में वाराणसी स्थित एफपीओ शामिल है. इसके साथ ही प्रदेश से अन्य कृषि उत्पादों का निर्यात करने की योजना है.
केंद्र सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के उपक्रम कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) ने कई पहल किए हैं. विभाग ने पूर्वाचल क्षेत्र को कृषि-निर्यात गतिविधियों का एक नया गंतव्य बनाने के लिए कई प्रयास किए हैं. इसके तहत उत्तर प्रदेश के कृषि उत्पादों को अन्तरराष्ट्रीय बाजार उपलब्ध कराने का काम किया गया है. इस कड़ी में हरी मिर्च, सब्जियां, बनारसी लंगड़ा आम सहित कई कृषि उत्पादों को जीआई टैग देने के साथ ही अन्तरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात किया गया है. इसी श्रृंखला में अब मैरीगोल्ड (गेंदे का फूल) शामिल किया गया है.
गेंदे के साथ गुलाब के फूल का भेजा सैंपल:APEDA के वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय ने FPOs के साथ समन्वय किया है. उन्हें निर्यातकों से जोड़कर उनकी शिपमेंट को सुचारू बनाने में मदद की गई है. वहीं, गेंदे के फूल के साथ गुलाब का सैंपल भी संयुक्त अरब अमिरात को भेजा गया. जिसके सकारात्मक परिणाम मिले हैं. अब इनकी और भी खेप भेजने की योजना है. इस आपूर्ति श्रृंखला में M/s Madhujansa Fed Farmer Producer Organization Ltd. शामिल है. एपीडा के चेयरमैन अभिषेक देव ने कहा, हमने कृषि निर्यात आपूर्ति श्रृंखला में अधिक किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को एकीकृत करने की योजना बनाई है.
इसे भी पढ़े-वाराणसी में अभिनेता नाना पाटेकर ने फैन को थप्पड़ मारा, अमिताभ ठाकुर ने की FIR दर्ज कराने की मांग