वाराणसी: मणिकर्णिका घाट पर एक अनोखा अंतिम संस्कार देखने को मिला. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. यह घटना 10 दिन पुरानी है. युवक ने अपने ताऊ की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए चिता पर शराब चढ़ाई, फिर पान के साथ सिगरेट रखी और और अन्य औपचारिकताएं भी निभाईं जो उसके ताऊ चाहते थे. यह दृश्य गंगा घाट और महाश्मशान मणिकर्णिका पर मौजूद लोगों के आश्चर्यचकित करने वाला था. लेकिन, बनारस तो बनारस है. यहां की हर बात निराली है.
मणिकर्णिका घाट के रहने वाले पवन कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार को एक आश्चर्यचकित करने वाला नजारा देखने को मिला. एक जलती हुई चिता पर एक व्यक्ति शराब दे रहा था और फिर पान खोलकर उसे चढ़ाने के बाद सिगरेट का पैकेट भी चिता पर डाल दिया. यह देखकर उससे रहा नहीं गया. वीडियो बना रहे पवन ने जब युवक से पूछा तो उसने बताया कि उसके ताऊ की अंतिम इच्छा थी कि मृत्यु उपरांत उनका शराब जो अति प्रिय थी, सिगरेट जो पसंद थी और बनारसी पान जिसके वह शौकीन थे, यह सारी चीज उनकी चिता पर मौजूद रहें. बस अपने ताऊ की अंतिम इच्छा को ही उसने पूरा किया.