उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी के बयान पर भड़के काशी के संत, बोले- विदेशी कोख से पैदा हुईं संतानें भारत माता को क्या समझे

वाराणसी में राहुल गांधी के बयान (Rahul Gandhi Bharat Mata Statement) को लेकर काशी के साधु संतों में काफी आक्रोश है. अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने राहुल गांधी की आलोचना करते हुए उन्हें विदेशी संतान बताया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 21, 2023, 5:51 PM IST

अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने दी जानकारी

वाराणसी: धर्म और अध्यात की नगरी काशी में अखिल भारतीय संत समिति ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीते सोमवार को राजस्थान चुनावी सभा में दिए गए बयान की जमकर आलोचना की. काशी के साधु संतों ने राहुल गांधी के बयान पर नाराजगी जताई है.

राहुल गांधी के बयान को लेकर साधु संतों में काफी आक्रोश है. काशी के साधु संतों को लेकर स्वामी जितेंद्रानन्द सरस्वती ने मंगलवार को बैठक बुलाई. इस दौरान उन्होंने अपनी छोटी गैबी स्थित आश्रम पर बयान जारी कर राहुल गांधी पर नाराजगी व्यक्त की. सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर राहुल गांधी के भारत माता पर दिए गए बयान का विरोध हो रहा है. राहुल गांधी के बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. राहुल गांधी के इस बयान का जमकर विरोध हो रहा है.

इसे भी पढ़े-लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का मेकओवर, मीना की जगह अनामिका चौधरी बनीं चंदौली की प्रभारी

स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती कहा कि सोमवार को राजस्थान के चुनावी सभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने जिस भाषा का प्रयोग किया है, वह भाषा बिल्कुल भी स्वीकार नहीं है कि भारत माता कौन हैं. जिनके लिए तमसो मां ज्योतिर्गमय का एक वाक्य सीधे-सीधे भारत शब्द जोड़ता है. वह भारत जिसकी कोख से हम पैदा हुए हैं, वह हमारी मां है. यह वाक्य जिन्हें समझ में नहीं आता, ऐसी विदेशी कोख से पैदा हुईं संतानें विदेशी नागरिकता प्राप्त और चीन की विदेशी एमयू के आधार पर भारत के शार्प शूटर के नाते काम करने वाले लोग हैं. ऐसे राजनेताओं को भारत से भारत पुत्रों का संबंध और भारत मां से उनके पुत्रों का संबंध कभी समझ में नहीं आएगा.

यह भी पढ़े-सहारनपुर, कानपुर, अयोध्या और आगरा में मिले हलाल सर्टिफिकेशन वाले उत्पाद, सीएम ने एसटीएफ को सौंपी जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details