उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Varanasi News : 60 हजार लोगों को भारी पड़ेगी लापरवाही, नहीं चेते तो होली पर पानी की हो जाएगी दिक्कत

वाराणसी में लोगों का होली का त्योहार फीका हो सकता है. इससे बचने के लिए लोगों को जलकल का बकाया भुगतान करना पड़ेगा. अगर भुगतान नहीं किया तो विभाग कनेक्शन काट देगा.

varanasi jalkal department
varanasi jalkal department

By

Published : Feb 16, 2023, 11:54 AM IST

बकाया न जमा करने पर जलकल विभाग कनेक्शन काटेगा

वाराणसी: अगले महीने होली का त्योहार है और होली पर अगर पानी ना हो तो सोचिए यह त्योहार कितना फीका हो जाएगा. लेकिन, अगर आपके घर में सरकारी नल का कनेक्शन है या वॉटर टैक्स को लेकर आप बेहद लापरवाह हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. आप की यह लापरवाही आपके इस त्योहार को खराब कर सकती है. क्योंकि, प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में होली के पर्व पर जलकल विभाग के एक प्लान से एक दो नहीं, बल्कि 60 हजार लोगों का त्योहार उनकी लापरवाही की वजह से बिगड़ सकता है. इसके पीछे बड़ी वजह यह है कि लंबे वक्त से जलकल का लाखों रुपये मारकर बैठे लोगों के ऊपर अब जलकल बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है.

इस बारे में जलकल विभाग के महाप्रबंधक रघुवेंद्र कुमार ने बताया कि इस बार वित्तीय वर्ष में जलकल विभाग ने 40 करोड़ का टैक्स वसूलने का टारगेट रखा है. इसके सापेक्ष 29 करोड़ रुपये की वसूली हो गई है. लेकिन, अभी भी टारगेट से हम दूर हैं. इसलिए अब बीते 2 महीने के अंदर इस टारगेट को पूरा करना एकमात्र लक्ष्य है. इसके लिए सख्ती जरूरी हो गई है.

जीएम जलकल ने बताया कि 60000 लोगों को जलकल विभाग की तरफ से नोटिस जारी किया गया है. यह वह 60000 कनेक्शनधारक हैं, जो बिजली की तरह जलकल से वाटर कनेक्शन लेकर उसका इस्तेमाल तो करते हैं. लेकिन, उसका टेक्स्ट नहीं पे करते हैं. इनमें 7200 ऐसे कनेक्शनधारक हैं, जिनके ऊपर कई सालों से 40 से 50 लाख रुपये तक का बकाया चल रहा है. इसके लिए इनको हर बार नोटिस जारी किया जाता है. लेकिन, यह लापरवाही करके बात को टाल देते हैं. इसलिए, इस बार टॉप 10 की सूची बनवाई गई है और 40 ऐसे बड़े बकाएदारों का नाम भी फाइनल किया गया है, जिनके ऊपर 50 लाख तक का बकाया है.

जीएम जलकल रघुवेन्द्र कुमार ने बताया कि इनमें वाराणसी के कई प्रसिद्ध होटल, कई प्रसिद्ध कॉम्प्लेक्स और कई शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के अलावा मॉल्स भी शामिल हैं. इन सभी से वसूली के लिए 28 फरवरी तक की डेडलाइन फिक्स कर इन्हें फाइनल नोटिस भेजा जा चुका है. उन्होंने कहा किे उनके अधिकारी इनको लास्ट वार्निंग दे चुके हैं. यदि 28 फरवरी तक यह अपने बकाया वाटर टैक्स का पूरा भुगतान नहीं करते हैं तो पहले इनका पानी का कनेक्शन काटा जाएगा और इसके बाद इनके सीवर कनेक्शन को भी ब्लॉक कर दिया जाएगा.

जीएम जलकल न कहा कि जो अतिरिक्त छोटे बकायेदार हैं, उनको भी लगातार नोटिस भेजकर उनसे होली से पहले हर हाल में वाटर टैक्स भरने के लिए कहा जा रहा है, ताकि त्योहार पर इसका असर न पढ़े और उनके अभियान के साथ ही लोगों को अच्छे तरीके से होली मनाने का भी मौका मिल जाए. फिलहाल, वाराणसी में होली से पहले 60000 वॉटर कनेक्शनधारकों की मुश्किलें उनकी लापरवाही की वजह से बढ़ सकती हैं.

यह भी पढ़ें:G20 की आर्थिक समूह की बैठक का लखनऊ में समापन, दूसरा चरण हैदराबाद में होगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details