वाराणसी: अगले महीने होली का त्योहार है और होली पर अगर पानी ना हो तो सोचिए यह त्योहार कितना फीका हो जाएगा. लेकिन, अगर आपके घर में सरकारी नल का कनेक्शन है या वॉटर टैक्स को लेकर आप बेहद लापरवाह हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. आप की यह लापरवाही आपके इस त्योहार को खराब कर सकती है. क्योंकि, प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में होली के पर्व पर जलकल विभाग के एक प्लान से एक दो नहीं, बल्कि 60 हजार लोगों का त्योहार उनकी लापरवाही की वजह से बिगड़ सकता है. इसके पीछे बड़ी वजह यह है कि लंबे वक्त से जलकल का लाखों रुपये मारकर बैठे लोगों के ऊपर अब जलकल बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है.
इस बारे में जलकल विभाग के महाप्रबंधक रघुवेंद्र कुमार ने बताया कि इस बार वित्तीय वर्ष में जलकल विभाग ने 40 करोड़ का टैक्स वसूलने का टारगेट रखा है. इसके सापेक्ष 29 करोड़ रुपये की वसूली हो गई है. लेकिन, अभी भी टारगेट से हम दूर हैं. इसलिए अब बीते 2 महीने के अंदर इस टारगेट को पूरा करना एकमात्र लक्ष्य है. इसके लिए सख्ती जरूरी हो गई है.
जीएम जलकल ने बताया कि 60000 लोगों को जलकल विभाग की तरफ से नोटिस जारी किया गया है. यह वह 60000 कनेक्शनधारक हैं, जो बिजली की तरह जलकल से वाटर कनेक्शन लेकर उसका इस्तेमाल तो करते हैं. लेकिन, उसका टेक्स्ट नहीं पे करते हैं. इनमें 7200 ऐसे कनेक्शनधारक हैं, जिनके ऊपर कई सालों से 40 से 50 लाख रुपये तक का बकाया चल रहा है. इसके लिए इनको हर बार नोटिस जारी किया जाता है. लेकिन, यह लापरवाही करके बात को टाल देते हैं. इसलिए, इस बार टॉप 10 की सूची बनवाई गई है और 40 ऐसे बड़े बकाएदारों का नाम भी फाइनल किया गया है, जिनके ऊपर 50 लाख तक का बकाया है.