वाराणसीःगैस सिलेंडर से होने वाली घटनाओं को रोकने को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है. इंडियन आयल ने एक कम्पोजिट गैस सिलेंडर को निर्मित किया है, जो लीक होने या आग लगने पर फटेगा नहीं, बल्कि एक स्थान पर ही मोमबत्ती की तरह पिघल जाएगा. इससे ऐसी किसी भी अप्रिय घटना के दौरान जान-माल की हानि नहीं होगी. वहीं, रसोईघर में कोई दाग भी नहीं आएगा. फाइबर से बने इस एलपीजी सिलेंडर का वजन लोहे के सिलेंडर से काफी कम है और साथ ही यह पोर्टेबल भी है. महिलाएं आसानी से इसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर रख सकती हैं.
दरअसल लोहे का सिलेंडर कई मामलों में बेहद खतरनाक माने जाते हैं. थोड़ी सी लापरवाही के कारण कई बार इसमें ब्लास्ट हो जाता है, जिससे जान-माल की बड़ी हानि हो जाती है, इस समस्या को देखते हुए आइओएस ने फाइबर के सिलेंडर को निर्मित किया है. जो सुरक्षा की दृष्टि से भी यह बेहद कारगर है. इस बारे में आईओएस के क्षेत्रीय अधिकारी स्वप्निल गर्ग ने बताया कि वाराणसी में लगभग दो हजार से ज्यादा परिवार इस नए सिलेंडर को उपयोग में ला रहे हैं. आगामी दिनों में इसे 50,000 तक करने का टारगेट है.
उन्होंने बताया कि इस सिलेंडर का कनेक्शन लेना भी बेहद आसान है, जिन भी लोगों के पास पुराने सिलेंडर है. वह आसानी से इस नए कंपोजिट सिलेंडर को ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें केंद्र पर जाकर सिलेंडर बदलने का आवेदन करना होगा, जिसके बाद उनके नाम पर कंपोजिट सिलेंडर का कनेक्शन जारी हो जाएगा. पुराने किसी भी उपभोक्ता को कोई भी डॉक्यूमेंट देने की जरूरत नहीं है.