वाराणसीः कोरोना संक्रमण से जंग लड़ने के लिए पीएम मोदी ने मानसून सत्र में बाहुबली मंत्र दिया था. उन्होंने कहा था कि कोरोना से लड़ाई में बाहुबली बनना ही एक रास्ता है और बाहुबली बनने के लिए वैक्सीन लगवाना पड़ेगा. पीएम की अपील का असर है उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी स्पष्ट तौर पर देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि काशी में करीब 17 लाख लोग बाहुबली बन चुके हैं. इन लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है और महामारी से जंग लड़ने में अपनी अहम भूमिका भी अदा कर रहे हैं.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वी बी सिंह ने बताया कि 16 जनवरी 2021 से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में वाराणसी में अबतक करीब 17 लाख लोगों ने टीकाकरण कराया है. जिसमें 6 लाख से ज्यादा युवा हैं. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी की अपील के बाद बीते 1 महीने में चार लाख से ज्यादा लोगों ने टीका लगवाया है. इसमें युवाओं की संख्या तीन लाख से ज्यादा है.
वैक्सीन लगवाने के मामले में प्रदेश के टॉप 5 में काशी इसे भी पढ़ें- यूपी की फिल्म सिटी में मिलेगा 15 हजार लोगों को रोजगार
सीएमओ ने बताया कि 17 लाख में करीब 13 लाख से ज्यादा लोगों ने पहली डोज और करीब 25 फीसदी यानि कि तीन लाख 75 हजार से ज्यादा लोगों ने कोविड-19 के टीके की दूसरी डोज लगवाई है. उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए अबतक 15 हजार से ज्यादा सत्रों का आयोजन किया जा चुका है. हर दिन न्यूनतम 60 से 70 टीका केंद्र बनाये जाते हैं. अगर वैक्सीन की उपलब्धता अत्यधिक होती है, तो 160 और 170 केंद्र भी बनवाए जाते हैं. जिससे टीकाकरण अभियान में तेजी आए और ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग टीकाकरण करा पाएं. उन्होंने बताया कि टीकाकरण में वाराणसी का स्थान काफी बेहतर है. पूरे प्रदेश में वाराणसी टीकाकरण के मामले में टॉप 5 में शामिल है.
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी को बताया यूपी का पालनहार, बीजेपी के नए पोस्टर से सोशल मीडिया पर घमासान