उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रभु हनुमान की भक्ति में डूबी काशी, ध्वजा यात्रा में शामिल हुए विधायक नीलकंठ तिवारी - हनुमान जी भव्य शोभायात्रा

शिव की नगरी काशी में भोले के अवतार व प्रभु राम के अनन्य भक्त हनुमान जी भव्य शोभायात्रा निकाली गई. हनुमान ध्वजा प्रभात फेरी समिति की ओर से आयोजित 15 दिवसीय हनुमान ध्वजा प्रभात फेरी के चौथे दिन बुधवार को सुबह 6 बजे धर्म संघ में क्षेत्रपालेश्वर महादेव मंदिर में पूजन अर्चन के बाद हनुमान ध्वजा यात्रा निकाली गई.

Varanasi  Varanasi latest news  etv bharat up news  भक्ति में डूबी काशी  प्रभु हनुमान की भक्ति  निकली ध्वजा यात्रा  devotion of Lord Hanuman  flagged off journey  Varanasi immersed in devotion  शिव की नगरी काशी  विधायक नीलकंठ तिवारी  हनुमान जी भव्य शोभायात्रा  क्षेत्रपालेश्वर महादेव मंदिर
Varanasi Varanasi latest news etv bharat up news भक्ति में डूबी काशी प्रभु हनुमान की भक्ति निकली ध्वजा यात्रा devotion of Lord Hanuman flagged off journey Varanasi immersed in devotion शिव की नगरी काशी विधायक नीलकंठ तिवारी हनुमान जी भव्य शोभायात्रा क्षेत्रपालेश्वर महादेव मंदिर

By

Published : Apr 6, 2022, 12:44 PM IST

वाराणसी: शिव की नगरी काशी में भोले के अवतार व प्रभु राम के अनन्य भक्त हनुमान जी भव्य शोभायात्रा निकाली गई. हनुमान ध्वजा प्रभात फेरी समिति की ओर से आयोजित 15 दिवसीय हनुमान ध्वजा प्रभात फेरी के चौथे दिन बुधवार को सुबह 6 बजे धर्म संघ में क्षेत्रपालेश्वर महादेव मंदिर में पूजन अर्चन के बाद हनुमान ध्वजा यात्रा निकाली गई. जिसमें शहर दक्षिणी के विधायक नीलकंठ तिवारी, बनारस के अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, समाजसेवी प्रदीप तुलस्यान ने भक्तों को ध्वजा देकर यात्रा की शुरुआत की.

इसे भी पढ़ें - Foundation Day Of BJP: ध्वजारोहण के बाद CM योगी और स्वतंत्र देव सिंह ने दी भाजपा को एक-एक हजार की सहयोग राशि

वहीं, इस यात्रा के आखिर में श्रद्धालुओं ने प्रभु के चरणों में ध्वजा को अर्पित करने के बाद सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया व आरती के उपरांत भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया. बता दें कि ध्वजा यात्रा रविंद्रपुरी, दुर्गाकुंड, त्रिदेव मंदिर होते हुए संकट मोचन मंदिर पहुंची, जहां भक्तों ने प्रभु के चरणों में ध्वजा अर्पित किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details