वाराणसी के अस्पतालों में हो रही लापरवाही, हो सकती है बड़ी घटना - वाराणसी के अस्पतालों में आग से सुरक्षा के इंतजाम
उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग तमाम दावे कर ले, लेकिन सरकारी और कई निजी चिकित्सालयों में आग से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं. जिले के अस्पतालों में सुविधाओं पर नज़र डाली जाए, तो वहां पर अग्निशमन के मुकम्मल इंतजामात नहीं हैं. इससे कई बार बड़े हादसे तक हो जाते हैं. इसी कारण बीते दिन कानपुर में भी हादसा हुआ था.
वाराणसीःस्वास्थ्य विभाग तमाम दावे कर ले, लेकिन सरकारी और कई निजी चिकित्सालयों में आग से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं. जिले के अस्पतालों में सुविधाओं पर नज़र डाली जाए, तो वहां पर अग्निशमन के मुकम्मल इंतजामात नहीं हैं. इससे कई बार बड़े हादसे तक हो जाते हैं. इसी कारण बीते दिन कानपुर में भी हादसा हुआ था. वहां मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना से मरीजों की मौत हो गई थी. घटना के एक-दो दिन बाद तक जिले में विभाग सक्रिय रहा और उसके बाद स्थितियां जस की तस चलने लगीं.
52 अस्पतालों को जारी किया जाएगा नोटिस
वाराणसी में 10 मार्च को महमूरगंज स्थित एक निजी हॉस्पिटल में ऑपरेशन थिएटर और आईसीयू के समीप लगे इलेक्ट्रॉनिक पैनल में आग लगने से हड़कंप मच गया था. इसके बाद आनन-फानन में मरीजों को सीसीयू में भर्ती कराया गया थी. इसके बाद अग्निशमन विभाग की जांच में यह सामने आया था कि अस्पताल के पास आग से सुरक्षित रहने के पूरे इंतजाम नहीं थे. उसके बाद विभाग ने करवाई भी की थी. गौरतलब है कि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजामत नहीं होने के कारण शहर के 52 अस्पतालों को नोटिस भी जारी किया गया था.
यह भी पढ़ेंःपुलिस कमिश्नरेट सिस्टम: काशी और वरुणा जोन में बंटा वाराणसी शहर
'चलाया जाएगा सघन अभियान'
इस बारे में मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनिमेष सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से निरंतर अभियान चलाकर के चेकिंग की जा रही है. विभाग को जहां खामियां मिलती हैं, वहां कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में फिर से अस्पतालों में आग से सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित कराने के लिए सघन अभियान चलाया जाएगा.