वाराणसीःजनपद के सारनाथ थाने में मॉडल व यूट्यूबर ममता राय (youtuber mamta rai) के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. यह मुकदमा एक हिंदू वादी संगठन के अध्यक्ष विक्रांत सिंह के तहरीर पर दर्ज हुआ है. इसके अलावा गुरुवार को 12 से अधिक संगठन के लोगों ने ममता राय की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने का घेराव भी किया गया.
मॉडल ममता राय की गिरफ्तारी के लिए हिन्दू युवा शक्ति ने थाने का किया घेराव - वाराणसी के सारनाथ थाना
वाराणसी के सारनाथ थाना में मॉडल व युट्यूबर ममता राय (youtuber mamta rai) के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद भी उनकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है. जिसके बाद हिंदू युवा शक्ति नाम के संगठन ने थाने का घेराव किया है.
![मॉडल ममता राय की गिरफ्तारी के लिए हिन्दू युवा शक्ति ने थाने का किया घेराव etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16198523-thumbnail-3x2-imagesnew.jpg)
यह भी पढ़ें- अयोध्या में नकली नोटों की तस्करी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार
हिंदू युवा शक्ति के अध्यक्ष का कहना है कि ममता राय द्वारा उन्हें सोशल मीडिया पर अपशब्द भी बोला गया था. वहीं हिंदू युवा शक्ति के नेताओं ने गुरुवार को सारनाथ थाने का घेरावकर ममता राय के गिरफ्तारी की मांग की .उनका कहना है कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रांत सिंह को ममता राय ने गाली और धमकी दी है. पुलिस ने इस मामले में अब तक गिरफ्तारी नहीं की है. इसके बाद सारनाथ पुलिस ने ममता राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें- दो लाख किसानों को तोरिया व मक्का बीज की मिनीकिट देने की तैयारी