उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मॉडल ममता राय की गिरफ्तारी के लिए हिन्दू युवा शक्ति ने थाने का किया घेराव - वाराणसी के सारनाथ थाना

वाराणसी के सारनाथ थाना में मॉडल व युट्यूबर ममता राय (youtuber mamta rai) के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद भी उनकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है. जिसके बाद हिंदू युवा शक्ति नाम के संगठन ने थाने का घेराव किया है.

etv bharat
वाराणसी के सारनाथ थाना में मॉडल व युट्यूबर ममता राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By

Published : Aug 25, 2022, 10:32 PM IST

वाराणसीःजनपद के सारनाथ थाने में मॉडल व यूट्यूबर ममता राय (youtuber mamta rai) के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. यह मुकदमा एक हिंदू वादी संगठन के अध्यक्ष विक्रांत सिंह के तहरीर पर दर्ज हुआ है. इसके अलावा गुरुवार को 12 से अधिक संगठन के लोगों ने ममता राय की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने का घेराव भी किया गया.

वाराणसी के सारनाथ थाना में मॉडल व युट्यूबर ममता राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बता दें कि ममता राय वाराणसी में रहने वाली एक मॉडल हैं. इसके साथ ही वो युट्यूबर भी हैं. ममता राय द्वारा वाराणसी के कई स्थानों पर पोस्टर लगाया गया था. जिसमें मॉडल ममता राय (model Mamta Rai) ने शिवलिंग के साथ खुद को 'मैं काशी हूं ' दर्शाया था. इस पोस्टर को लेकर हिंदू युवा शक्ति (Hindu Yuva Shakti) संगठन ने आपत्ति दर्ज करवाई थी. इसके साथ ही ममता राय के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर भी दी थी.

यह भी पढ़ें- अयोध्या में नकली नोटों की तस्करी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

हिंदू युवा शक्ति के अध्यक्ष का कहना है कि ममता राय द्वारा उन्हें सोशल मीडिया पर अपशब्द भी बोला गया था. वहीं हिंदू युवा शक्ति के नेताओं ने गुरुवार को सारनाथ थाने का घेरावकर ममता राय के गिरफ्तारी की मांग की .उनका कहना है कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रांत सिंह को ममता राय ने गाली और धमकी दी है. पुलिस ने इस मामले में अब तक गिरफ्तारी नहीं की है. इसके बाद सारनाथ पुलिस ने ममता राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें- दो लाख किसानों को तोरिया व मक्का बीज की मिनीकिट देने की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details