वाराणसी:मेरठ में हुई यूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में वाराणसी के प्रतिभागियों ने अपना लोहा मनवाया है. मेरठ में द्रोणाचार्य शूटिंग रेंज पर 11 से 18 अगस्त तक आयोजित की गई. 42 वीं यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण पदक, 10 रजत और तीन कांस्य पदक जीते हैं. वाराणसी के जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने रविवार सुबह सभी विजेताओं को राइफल क्लब जाकर सम्मानित किया.
खिलाड़ियों की मेहनत ने यूपी को दिलाए कई पदक
- वाराणसी के होनहार शूटरों ने यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में अपना लोहा मनवाते हुए कई पदक अपने नाम किए.
- आलोक कुमार गुप्ता ने 50 मीटर फ्री राइफल 3 पोजीशन में स्वर्ण पदक जीता.
- इसके साथ ही टीम वर्ग की प्रतियोगिता में आलोक गुप्ता, आशीष गुप्ता और सत्यम सिंह ने गोल्ड अपने नाम किया.
- रजत पदक जीतने वाली टीम में नीरज सैनी, कुलदीप सिंह, विपलब गोस्वामी थे.
- इसी कैटेगरी में महिला व्यक्तिगत प्रतियोगिता में पूजा चौरसिया ने रजत और सोनी कुमारी ने कांस्य पदक जीता.
- 50 मीटर राइफल आईएसएसएफ वर्ग की व्यक्तिगत स्पर्धा में आशीष वर्मा ने रजत पदक जीता है.
- 10 मीटर एयर राइफल प्रतिभा कुमारी गुप्ता ने स्वर्ण पदक दिलाया.