वाराणसी :वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र में कक्षा तीन की छात्रा के साथ सफाई कर्मी द्वारा दुष्कर्म किया जाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. इसको लेकर सामाजिक संगठनों एवं विभिन्न पार्टियों के लोग निजी स्कूल के प्रबंधक पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन को देखते हुए सिगरा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. दूसरी तरफ बच्ची से रेप मामले में पेशी के लिए कचहरी पहुंचे आरोपी सफाईकर्मी की अधिवक्ताओं ने जमकर पिटाई कर दी. कोर्ट रूम के बाहर वकीलों ने लात-घूंसों से ही आरोपी सफाईकर्मी को पीट दिया. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी किसी तरह वकीलों से छुड़ाकर आरोपी को अपने साथ लेकर गए.
दूसरी तरफ इस मामले में पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन कर दिया है. टीम सात दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. घटना के बाद डीसीपी वरुणा जोन, एसीपी चेतगंज और फॉरेंसिक लैब की टीम ने स्कूल में जाकर मौके का मुआयना भी किया है.
दरअसल, शुक्रवार को वाराणसी के सिगरा थाना इलाके के एक निजी स्कूल में कक्षा 3 की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया था. पुलिस ने स्कूल के सीसीटीवी की मदद से मुख्य आरोपी सफाई कर्मी अजय कुमार उर्फ सिकू को गिरफ्तार किया था. वहीं, शनिवार को विद्यालय प्रशासन द्वारा 50 साल पूरे होने पर गोल्डन जुबली प्रोग्राम मनाया जा रहा है. इससे क्षुब्ध सामाजिक संस्था से जुड़े लोग आक्रोषित हो गए. लोग प्रोग्राम को बन्द कराने की मांग कर रहे हैं. साथ ही स्कूल प्रशासन पर मामले का दबाने का आरोप लगा रहे हैं.