उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साक्षी की पीएम से गुहार, क्लाइमेट इमरजेंसी घोषित करने में करें उसकी मदद - varanasi girl sakshi

पर्यावरण बचाने को लेकर कई संस्थाएं योगदान दे रहीं हैं. ऐसा ही कुछ वाराणसी की साक्षी कपूर कर रही है. पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है. वह वायु प्रदूषण से होने वाले नुकसान अंकित करके हाथ में तख्तियां लिए प्रतिदिन प्रर्दशन करती है.

पर्यावरण बचाने के लिए प्रदर्शन करती छात्रा

By

Published : Jun 22, 2019, 7:07 PM IST

वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 12वीं क्लास की एक बच्ची ने मिसाल पेश की है. इंटर कॉलेज की छात्रा साक्षी कपूर लोगों को प्रदूषण के प्रति जागरूक कर रही है. तेजी से बढ़ रहे प्रदूषण पर शासन और जनसामान्य को जिम्मेदारियों का अहसास कराने के लिए साक्षी ने 'अकेला चलो' के सूत्र का पालन करते हुए मुहिम छेड़ी है.

पर्यावरण बचाने के लिए साक्षी ने चलाई मुहिम.
  • चेतगंज स्थित आर्य महिला इंटर कॉलेज में साक्षी कपूर 12वीं कक्षा की छात्रा है.
  • वह हर शाम को धोलिया चौराहे पर नंदी स्तंभ के नीचे हाथ में लिखी हुई तख्तियां लेकर खड़ी हो जाती है.
  • किसी तख्ती पर पॉलिथीन से खतरे अंकित होते हैं तो किसी पर वायु प्रदूषण से होने वाले नुकसान अंकित होते हैं.
  • साक्षी उन तख्तियों को हाथ में लेकर प्रतिदिन 4 से 5 घंटे प्रदर्शन करती है.
  • 29 दिन से वह इस कार्य को कर रही है. इससे पहले घाटों पर भी बैठकर प्रदर्शन किया था.

मैं इसलिए प्रोटेस्ट कर रही हूं, ताकि प्लास्टिक पॉल्यूशन और एयर पॉल्यूशन को बड़ा मुद्दा बनाया जा सके. कई लोग पॉल्यूशन से मर रहे हैं. अभी बिहार में 100 से ज्यादा बच्चों की मौतें हो चुकी हैं. गर्मी इतनी ज्यादा बढ़ गई है इसलिए प्रोटेस्ट करें. यह प्रोटेस्ट 29 दिनों से चल रहा है. मैं पीएम सर से यह कहना चाहूंगी कि प्लास्टिक को सर्कुलर इकोनॉमिक में पेश किया जाए. क्लाइमेट इमरजेंसी घोषित करवाने में मदद करें.

-साक्षी कपूर, छात्रा

ABOUT THE AUTHOR

...view details