वाराणसी:उत्तर प्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए वाराणसी की एफएसटी व एसएसटी की टीम ने एक व्यक्ति के पास तीन लाख से ज्यादा रुपये बरामद किए हैं. व्यक्ति के द्वारा रुपये का विवरण न देने पर टीम ने रुपये जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में एफएसटी व एसएसटी की टीम क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही है. इसी दौरान थाना कपसेठी क्षेत्र अन्तर्गत भदोही बॉर्डर पर एफएसटी व एसएसटी टीम ने रविशंकर सोनी पुत्र रामसुख सोनी जनपद जौनपुर के पास से कुल 3.19 लाख रुपए बरामद किए हैं.