वाराणसी:काशी विश्वनाथ धाम में अब नाड़ी के जरिए इलाज मिलने जा रहा है. इसकी व्यवस्था धाम के आरोग्य सेवा केंद्र में की गई है. यहां पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालयों के डॉक्टर्स की टीम निशुल्क परामर्श देगी. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक सप्ताह पहले गेट नंम्बर 4 के पास ही आरोग्य केंद्र का उद्घाटन किया था. यहां पर प्राथमिक उपचार के साथ ही ईसीजी, शुगर, ब्लड प्रेशर के साथ ही कई जांच किए जाते हैं. इसके साथ ही आरोग्य सेवा केंद्र पर दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई हैं.
काशी विश्वनाथ धाम घूमने आने वालों के साथ ही काशीवासियों के लिए भी अच्छी खबर है. अब काशी विश्वनाथ धाम में बने आरोग्य सेवा केंद्र में मरीजों को निशुल्क नाड़ी के जरिए इलाज मिलने जा रहा है. इसके लिए बीएचयू के आयुर्वेद संकाय के डॉक्टर्स आगे आए हैं. बीएचयू के चिकित्सक सप्ताह में तीन दिन मरीजों का इलाज नाड़ी के जरिए करेंगे. इसके साथ ही उन्हें चिकित्सा परामर्श भी देंगे. आरोग्य केंद्र में लोगों के इलाज के लिए व्यवस्था की गई है. यहां पर जांच और दवाओं को उपलब्ध कराया गया है.
इसे भी पढ़े-रावण की ससुराल का ऐसा राम मंदिर जिसमें 35 साल से नहीं आया एक भी श्रद्धालु, सिर्फ आते हैं पंडित जी
काशी विश्वनाथ धाम में तीन दिन मिलेगी फ्री सलाह, BHU के डॉक्टर नाड़ी से करेंगे इलाज
काशी विश्वनाथ धाम में अब तीन दिन डॉक्टर्स की टीम फ्री (BHU doctors give free advice) में सलाह देगी. काशी विश्वनाथ धाम में बने आरोग्य सेवा केंद्र में मरीजों को निशुल्क नाड़ी के जरिए इलाज (Free treatment in health service center). मिलने जा रहा है. इसके लिए बीएचयू के आयुर्वेद संकाय के डॉक्टर्स आगे आए हैं.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 30, 2023, 9:49 PM IST
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के वैद्य सुशील कुमार दूबे ने बताया कि हम लोग विश्वनाथ धाम में बने आरोग्य सेवा केन्द्र में जनसेवा के भाव से बैठेंगे. इसके लिए हमने विश्वविद्यालय को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है. अनुमति मिलते ही हम बैठना शुरू कर देंगे. उन्होंने बताया कि सोमवार को आयुर्वेद विभाग के वैद्य सुशील कुमार दुबे, मंगलवार को प्रो. नम्रता जोशी और बुधवार को डॉ. अमित सिंह शाम 5.30 से रात 8 बजे तक परामर्श देंगे. वैद्य सुशील दुबे नाड़ी विशेषज्ञ काशी विश्वनाथ धाम के आरोग्य सेवा केन्द्र में बैठेंगे.
सुबह 9 से शाम 5 बजे तक मिलता है इलाज:सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि यह केंद्र हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की तरह काम कर रहा है. सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक डॉक्टर्स और पैरामेडिकल का स्टाफ मौजूद रहता है. उन्होंने बताया कि इस केंद्र पर प्राथमिक उपचार के साथ ही ईसीजी, शुगर, ब्लड प्रेशर के साथ ही कई तरह की जांच उपलब्ध हैं. इसके साथ ही केंद्र पर दवाइयां भी रखी गई हैं. मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा की पहल पर आरोग्य केंद्र को आयुर्वेद चिकित्सा से जोड़ा जा रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक सप्ताह पहले गेट नंम्बर 4 के पास आरोग्य केंद्र का उद्घाटन किया था.
यह भी पढ़े-काशी में सार्वजनिक शौचालय न मिलने पर अब नहीं होना होगा परेशान, नगर निगम ने किया ये एलान