उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी में 20 लाख से अधिक पौधे रोपने की तैयार पर पिछले साल लगे 18 लाख पौधों का हिसाब कौन देगा

वन विभाग ने इस बार भी काशी को हरियाली से सजाने की तैयारी कर ली है. इस बार वाराणसी को 20 लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है. लेकिन, पिछले साल लगाए गए 18 लाख से अधिक पौधों का क्या हुआ इस बारे में सहीं जानकारी देने वाला कोई नहीं है. वन विभाग के मुताबिक पिछले साल लगे सभी पौधे सलामत हैं पर हकीकत में पौधों का अता-पता नहीं है.

etv bharat
शहर में लगे पौधे

By

Published : May 30, 2022, 12:47 PM IST

वाराणसी:उत्तर प्रदेश सरकार इस बार बड़ी संख्या में पूरे प्रदेश में पौधे लगाने की तैयारी कर रही है और अकेले प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 20,77,618 पौधे लगाने का टारगेट दिया गया है. लेकिन, इन सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि पिछले साल लगाए गए 18 लाख से ज्यादा पौधों में से सभी सुरक्षित हैं या नहीं? शायद इस सवाल का जवाब नहीं होगा, क्योंकि पिछली बार बहुत से ऐसे पौधे ऐसी जगहों पर लगाए गए थे, जहां अब नई प्लानिंग के साथ विकास के नए काम हो गए और पौधों का तो नामो-निशान नहीं है. कुछ ऐसी ही हकीकत से रूबरू करवाएगी आपको यह रिपोर्ट...


वन विभाग के प्रशासनिक अधिकारी मोहन लाल ने बताया कि इस बार वन विभाग ने तैयारियां की हैं. 2022 में सरकार की तरफ से वाराणसी मंडल को 20,77,618 पौधे लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसमें अकेले वन विभाग को 6,59,358 पौधे और अलग-अलग 26 विभाग को 14,18,260 पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है. इसके लिए कुल 22 नर्सरियों में 35,70,000 पौधे तैयार करवाए गए हैं. इन सभी पौधों को अलग-अलग विभागों को वितरित करने के साथ ही इन्हें लगवाने और फिर पूरे साल सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी भी इन्हीं विभागों की होगी.

वन विभाग के पौधारोपण का रियलिटी चेक

पिछले साल लगे थे टारगेट से ज्यादा पौधे:वन विभाग के प्रशासनिक अधिकारी के अनुसार 2021 में सरकार की तरफ से दिए गए पौधे लगाने के टारगेट की तुलना में इस बार करीब तीन लाख ज्यादा है. यानी पिछली बार सरकार की तरफ से वाराणसी रीजन में 17,67,859 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया था. लेकिन विभाग ने 18,06,707 पौधे लगाए थे. जब ईटीवी भारत ने इन लगाए गए पौधों की हकीकत जानने के लिए शहर के कुछ इलाकों का रुख किया तो सब दूध का दूध पानी का पानी हो गया. यहां पर अलग-अलग विभागों ने हजारों की संख्या में पौधे लगाने का दावा किया था.

लगाए गए पौधों का अस्तित्व खत्म:वहीं, चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे लगाए गए पौधों की हकीकत जानने के लिए जब हम यहां पहुंचे, तो यहां ना तो पौधे मिले और ना ही हरियाली. हालात यह थे कि बचे हुए पौधों को सुरक्षित रखने के लिए पिलर के चारों तरफ जालियां बनाई गई थी, जिसकी हालत बेहद ही खराब थी. हालांकि, यहां पर अब एक नाइट बाजार बनाने की तैयारी चल रही है और कच्ची मिट्टी को हटाकर पक्की जमीन तैयार हो रही है, जिसकी वजह से लगाए गए पौधों का अस्तित्व ही खत्म हो चुका है.


लोगों ने बताई हरियाली की हकीकत:स्थानीय लोगों ने बताया कि जब फ्लाईओवर बना था तब अच्छी खासी संख्या में यहां पौधे नजर आते थे. यहां पौधों की जरूरत भी बहुत है, ताकि लोगों को थोड़ी राहत मिल सके. सुकून की छांव मिल सके. लेकिन, इन पौधों की प्रॉपर देखरेख ना होने की वजह से यह पौधे सूख गए.

यह भी पढ़ें:ज्ञानवापी मामले में सुनवाई आज, मुस्लिम पक्ष पेश करेगा अपनी दलील

वन विभाग के आंकड़ों में सभी पौधे सही:वन विभाग के प्रशासनिक अधिकारी मोहन लाल का कहना था कि वन विभाग इसके लिए हर महीने पौधारोपण समिति की बैठक आयोजित करता है, जो जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पूरी की जाती है. प्रयास यही रहता है कि हर विभाग से उनके वे आंकड़े मांगे जाएं जो उनके द्वारा लगाए गए पौधों को सुरक्षित रखने की जानकारी भी दे सकें. हमारे आंकड़े में तो सारे पौधे बिल्कुल सही हैं. यानी कागजी तौर पर हरियाली दिखाई तो दे रही है. लेकिन हकीकत में यह गायब है. ईटीवी भारत के इस रियलिटी चेक के साथ वन विभाग के पौधारोपण की तैयारियों की हकीकत इस रिपोर्ट में साफ तौर पर नजर आ रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details