उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Employment Fair: अनुप्रिया पटेल ने काशी में अभ्यर्थियों को बांटे नियुक्ति पत्र, बोलीं- INDIA गठबंधन पर बरसीं

वाराणसी में रोजगार मेले (Varanasi Employment Fair) का आयोजन हुआ. इसमें 208 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए. वहीं, इस कार्यक्रम में पहुंची अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल विपक्षियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि INDIA गठबंधन एनडीए के सामने कही नहीं टिक रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 26, 2023, 3:36 PM IST

अनुप्रिया पटेल ने INDIA गठबंधन पर किया हमला

वाराणसी: भारत सरकार द्वारा संचालित रोजगार मेले के आज 9वें संस्करण को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान वाराणसी में 208 सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. इस कार्यक्रम में अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. उन्होंने कहा कि भारत की आज युवा शक्ति दुनिया में सबसे ज्यादा है. हमें इस पर गर्व है. रोजगार मेला और नियुक्ति पत्रों के माध्यम से हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारे युवा विकसित राष्ट्र की यात्रा में अपना योगदान दें.

रोजगार मेले का आज 9वां संस्करण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इसमें एक कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में आयोजित हुआ. देशभर के कुल 51,000 सफल अभ्यर्थियों को भारत सरकार के और राज्य सरकारों के साथ ही केंद्र शासित प्रदेशों के अलग-अलग विभागों में नौकरियों के नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. इसमें उच्चतर शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय, लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग के साथ ही अन्य अलग-अलग विभागों के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया है.

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आज पूरे देश में 45 स्थानों पर 51 हजार सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. वाराणसी में 208 सफल अभ्यर्थी हैं, जिन्हें अलग-अलग विभागों में नियुक्ति पत्र सौंपा गया है. जातीय जनगणना के सवाल पर अनुप्रिया ने कहा कि जातीय जनगणना का विषय व्यापक विषय है. पार्टी स्वयं इसकी पक्षधर है. लेकिन, सरकार की तरफ से जनगणना को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. आगामी लोकसभा में अपना दल की सीटों को लेकर उन्होंने कहा कि अभी सीटों को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है. अभी बहुत समय बाकी है. हम संगठन की मजबूती पर ध्यान दे रहे हैं.

पहली कार्यवाही में पारित हुआ महिला आरक्षण विधेयक

वहीं महिला आरक्षण विधेयक पर उन्होंने कहा कि तीन दशक से महिला आरक्षण विधेयक हमारी संसद से पारित नहीं हुआ था. इस पर जब हमने पुरानी से नई संसद भवन में प्रवेश किया तो पहले ही दिन की कार्यवाही में 128वें संविधान संशोधन विधेयक को हमने प्रस्तुत किया. हमारे देश की संसद में जितने भी राजनीतिक दल हैं, उन सभी राजनीतिक दलों ने इसका समर्थन किया है. भारत की ये उपलब्धि है कि सभी दलों ने एक साथ मिलकर इसको पारित किया है. उन्होंने कहा कि देश की नई संसद में पहले ही दिन इसे पारित करने का भी सौभाग्य हमें मिला है.

INDIA. गठबंधन के दलों का अस्तित्व आज संकट में

INDIA गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि यह गठहबंधन NDA गठबंधन के सामने कहीं नहीं खड़ा है. मरता क्या न करता एक कहावत है. ये जितने भी दल INDIA. में शामिल हैं, आज उनके सामने अस्तित्व का संकट है. इसी कारण सभी दल साथ में आए हैं. आप देखेंगे कि इनके बीच आपस में ही विरोधाभास है. अभी तक सीटों का बंटवारा भी तय नहीं हो पाया है. यह INDIA एक प्रयोग है. लेकिन, यह एक असफल प्रयोग है. देश एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृ्त्व में आगे बढ़ेगा. 2047 में भारत को विकसित बनाने की 25 साल की यात्रा में हमारे इन सभी युवा शक्ति का योगदान होगा.

यह भी पढ़ें:अंबेडकरनगर, कौशांबी, सुल्तानपुर, मिर्जापुर और चित्रकूट के SP को सीएम योगी ने लगाई फटकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details