वाराणसी: भारत सरकार द्वारा संचालित रोजगार मेले के आज 9वें संस्करण को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान वाराणसी में 208 सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. इस कार्यक्रम में अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. उन्होंने कहा कि भारत की आज युवा शक्ति दुनिया में सबसे ज्यादा है. हमें इस पर गर्व है. रोजगार मेला और नियुक्ति पत्रों के माध्यम से हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारे युवा विकसित राष्ट्र की यात्रा में अपना योगदान दें.
रोजगार मेले का आज 9वां संस्करण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इसमें एक कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में आयोजित हुआ. देशभर के कुल 51,000 सफल अभ्यर्थियों को भारत सरकार के और राज्य सरकारों के साथ ही केंद्र शासित प्रदेशों के अलग-अलग विभागों में नौकरियों के नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. इसमें उच्चतर शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय, लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग के साथ ही अन्य अलग-अलग विभागों के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया है.
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आज पूरे देश में 45 स्थानों पर 51 हजार सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. वाराणसी में 208 सफल अभ्यर्थी हैं, जिन्हें अलग-अलग विभागों में नियुक्ति पत्र सौंपा गया है. जातीय जनगणना के सवाल पर अनुप्रिया ने कहा कि जातीय जनगणना का विषय व्यापक विषय है. पार्टी स्वयं इसकी पक्षधर है. लेकिन, सरकार की तरफ से जनगणना को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. आगामी लोकसभा में अपना दल की सीटों को लेकर उन्होंने कहा कि अभी सीटों को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है. अभी बहुत समय बाकी है. हम संगठन की मजबूती पर ध्यान दे रहे हैं.
पहली कार्यवाही में पारित हुआ महिला आरक्षण विधेयक