वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उपभोक्ता को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए रविवार के दिन भी बिजली विभाग ने कैंप कार्यालय लगाकर लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया. कैंप का आयोजन अधिशासी अभियंता कार्यालय पर किया गया. इस पूरे मामले पर अधिकारियों का कहना है कि हम आगे भी इस कैंप को लगाएंगे, ताकि लोगों को छुट्टी के दिन समय मिल सके और वह अपनी समस्या हमारे सामने रख सकें.
कैम्प में आये बुनकर जमाल शम्सी ने बताया कि हमारा बिल ज्यादा आ रहा था. इसी समस्या को लेकर आज मैं यहां पर आया था. अधिकारियों ने मेरी समस्या सुनी और उसका समाधान हो गया. वहीं बुनकर राघव कुमार ने बताया कि पहले मेरा बिजली का बिल ढाई हजार आता था आजकल 4000 आ रहा है. इसी सिलसिले में आज कैंप में अधिकारियों के सामने अपनी बात रखी. उन्होंने जल्द निराकरण करने के लिए कहा है. स्मार्ट मीटर लगने के बाद से मेरा बिजली का बिल डबल हो गया है.
वाराणसी: छुट्टी के दिन बिजली विभाग ने लगाया कैंप, लोगों की समस्याओं का किया समाधान - वाराणसी बिजली विभाग
छुट्टी के दिन भी यूपी के वाराणसी में बिजली विभाग ने कैंप लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया. यह कैंप अधिशासी अभियंता कार्यालय पर लगाया गया था.
अधिशासी अभियंता, नगरीय विद्युत वितरण प्रथम खंड जीवन प्रकाश ने बताया कि 23 शिकायत आ चुकी हैं. इसमें 8 शिकायत बिजली बिल की गड़बड़ी की रही हैं. सभी शिकायत का निराकरण कर दिया गया है. उसमें अधिकतर लोगों ने अपना बिल का पैसा जमा कर दिया है. इसमें 14 शिकायत मीटर सबंधी हैं. 12 मीटर ऐसे थे, जिसमें लोगों का कहना था कि इसमें बिल ज्यादा आ रहा है. इसमें तो स्मार्ट मीटर खराब पाए गए हैं, जिनको हमने बदलने के लिए निर्देशन दे दिया है. जब तक शिकायतकर्ता आते रहेंगे, हमारा कैंप चलता रहेगा.