वाराणसीःबिजली विभाग की लापरवाही से अब तक आपने उपभोक्ताओं के परेशान होने के किस्से सुने होंगे लेकिन वाराणसी में बिजली विभाग की लापरवाही से उनके ही विभाग के कर्मचारी परेशान है. बुधवार को इन कर्मचारियों ने विभाग के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया और अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे गए. वाराणसी बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और बाबुओं की लापरवाही से सिगरा स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय में तैनात कर्मचारियों की वेतन और भुगतान प्रभावित हो रहा है. वह अपने परिवार का भरण पोषण भी नहीं कर पा रहे हैं
जानकारी के अनुसार, वाराणसी में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण करीब 50 नियमित और संविदा वाले बिजली कर्मियों का वेतन 6 माह से नहीं मिल रहा है. इसके कारण काम करने वाले कर्मियों को अपना परिवार चलाने में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या से कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला. इसके बाद बुधवार को सभी कर्मचारी विभाग कार्यालय के बाहर एकजुट होकर के अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए.