उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी डबल मर्डर केस: पुलिस के निशाने पर अपराधी, इनाम घोषित - up police

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुए डबल मर्डर केस में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने चिह्नित किया है. सभी की गिरफ्तारी को लेकर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है.

सांकेतिक चित्र.
सांकेतिक चित्र.

By

Published : Sep 17, 2020, 4:55 PM IST

वाराणसी: बीते दिनों चौका घाट पर हुए डबल मर्डर मामले में जब पुलिस ने सक्रियता बढ़ाई तो विवेक सिंह कट्टा ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. इसके बाद मामला खुल कर सामने आ रहा है. वहीं पुलिस ने और दबाव बनाना शुरू कर दिया है. पूरे घटनाक्रम में चार लोगों की बातें सामने आ रही थी. उन सभी के नाम भी पुलिस के सामने आ गए हैं. सभी पर पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है.

28 अगस्त को जैतपुरा थाने के चौकाघाट स्थित कालीजी मंदिर के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर कैंट थाने के हिस्ट्रीशीटर अभिषेक सिंह प्रिंस सहित दो लोगों की हत्या कर दी थी. इस दौरान प्रिंस के एक दोस्त की हत्या का प्रयास भी किया गया था. घटना को लेकर पुलिस ने 6 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की थी. इसके बाद पूरा मामला प्रकाश में आया. पुलिस ने जब विभिन्न जगहों पर छापेमारी की तो और भी राज खुलकर सामने आए. इसके बाद चार लोगों को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की टीम लगा दी गई है. इन अभियुक्तों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया गया है.

पुलिस ने रवि प्रताप सिंह उर्फ सम्मी पुत्र अवधेश सिंह निवासी आजमगढ़, हाल पता ई- 141 अशोक विहार फेज-1 पहाड़िया थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी, हेमंत सिंह पुत्र विनोद कुमार सिंह निवासी सेमरी थाना बड़ागांव वाराणसी, अतुल विश्वकर्मा पुत्र समर बहादुर विश्वकर्मा निवासी कुद्दुपुर थाना लाइन बाजार जौनपुर और विजेंद्र सिंह उर्फ बब्बू पुत्र विजय बहादुर सिंह निवासी पहाड़ी पट्टी थाना केराकत जौनपुर पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है. अभियुक्तों की जांच-पड़ताल जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details