लखनऊ:वाराणसी डीएम कौशल राज शर्मा और कुशीनगर डीएम राजलिंगम का तबादला निरस्त कर दिया गया है. वहीं, उन्नाव डीएम रवींद्र कुमार का तबादला कुशीनगर के लिए रद्द कर दिया गया है. रवींद्र कुमार विशेष सचिव खाद्य एवं रसद बने रहेंगे.
काफी लंबे समय से वाराणसी जिलाधिकारी के पद पर कार्य कर रहे कौशल राज शर्मा का तबादला 24 घंटे में ही निरस्त कर दिया गया. उन्हें वापस बनारस के डीएम की जिम्मेदारी सौंप दी गई है, लेकिन योगी सरकार ने शायद इस आदेश को वापस लेना. इसलिए मुनासिब समझा होगा. क्योंकि कौशल राज शर्मा ने अपने कार्यकाल के दौरान बनारस को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. कोविड-19 से लेकर बनारस में होने वाले कई बड़े आयोजन में कौशल राज शर्मा की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही है.
शायद यही वजह है कि स्मार्ट सिटी योजना के क्रियान्वयन से लेकर शहर में चल रहे तमाम विकास कार्यों को सही तरीके से आगे बढ़ाने समय पर कार्यों को पूरा करने और कोविड-19 के दौर में जब अधिकारी अपने कार्यालय से ही चीजों को संचालित करना बेहतर समझ रहे थे. उस वक्त भी अस्पतालों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लेने और अपनी परवाह किए बिना बेहतर प्रबंधन का कार्य करने के लिए उन्हें सरकार की तरफ से पुरस्कृत भी किया गया था. इसके अलावा हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें पुरस्कृत किया है. जिसकी वजह से मुख्यमंत्री योगी ने उन्हें प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस की ही जिम्मेदारी सौंपने का फैसला लिया है और शुक्रवार को दिए गए उनके तबादले के आदेश को निरस्त कर उन्हें एक बार फिर बनारस के जिला अधिकारी के तौर पर ही काबिज रहने के आदेश दिए हैं.