वाराणसी: जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सेवापुरी विकास खण्ड को संतृप्त किये जाने को लेकर अब तक किये गये कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उद्यान विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति नहीं होने पर उन्होंने विभाग के अधिकारियों को चेतावनी पत्र जारी करने का निर्देश दिया.
कौशल विकास विभाग द्वारा अभी तक ट्रेनिंग शुरू नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम ने एक सप्ताह के भीतर ट्रेनिंग शुरू करने का निर्देश दिया. साथ ही विभागों द्वारा लोन वितरण में विलम्ब होने पर उन्होंने लोन वितरण के सभी कार्य एक सप्ताह में पूर्ण कराने का आदेश दिया. इसके अलावा डीएम ने ग्राम पंचायतों में स्वच्छता कार्यक्रम तथा ओडीएफ की मॉनीटरिंग एवं प्रचार-प्रसार के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में व्यवहार परिवर्तन के लिए नोडल अधिकारी एवं विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर इसके लिए प्रयास कराये जायें.