उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ESIC हॉस्पिटल पहुंचे जिलाधिकारी, वैक्सीनेशन को लेकर जानी समस्या - varanasi dm kaushal raj sharma

वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा कोविड वैक्सीनेशन को लेकर पांडेयपुर स्थित ESIC हॉस्पिटल पहंचे. वैक्सीनेशन को लेकर कौशल राज ने यहां लोगों से बातचीत की. साथ ही अस्पताल की दुर्व्‍यवस्‍थाओं पर नाराजगी भी जाहिर की.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा

By

Published : May 12, 2021, 4:19 AM IST

वाराणसी: जिले में कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का हाल जानने के लिए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा मंगलवार को पांडेयपुर स्थित ESIC हॉस्पिटल पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों से उनकी समस्या पूछी और उसके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया. डीएम ने अस्पताल में काफी देर तक लोगों से बातचीत की.

'वैक्सीनेशन सेंटर को किया जा रहा ऑनलाइन'
डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि वैक्सीन को लेकर सोमवार से नई गाइडलाइन जारी हुई है, सिर्फ पहले से रजिस्टर्ड लोगों को ही वैक्सीन लगेगी. जो लोग सेकेण्ड डोज वाले हैं. उन्हें रजि‍स्‍ट्रेशन नहीं करवाना है. उन्होंने बताया कि कुछ सेंटर पर पाया गया है कि वहां 45 से ऊपर के लोग अपनी सेकेण्ड डोज के लिए आ जाते हैं. वहां वैक्सीन कम पड़ जा रही है. ऐसे में व्यवस्था बनवायी जा रही है. इसके अलावा सभी वैक्सीनेशन सेंटर को आज से ऑनलाइन किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:गंगा में मिल रही लाशों का कबीर पंथ कनेक्शन, सुनिए व्यवस्थापक की जुबानी

कंट्रोल रूम के हवाले की गई व्यवस्था
डीएम ने बताया कि वैक्सीनेशन की व्‍यवस्‍था पहले स्‍वास्‍थ्‍य वि‍भाग के जि‍म्‍मे चल रही थी. अब इसे पूरी तरह से कंट्रोल रूम के हवाले कि‍या जा रहा है. जहां प्रशासनि‍क अधि‍कारी अब वैक्‍सि‍नेशन कार्यक्रम की कमान संभालेंगे. जि‍लाधि‍कारी ने लोगों को भरोसा दि‍लाया कि‍ बुधवार से सभी सेंटरों पर व्‍यवस्‍था में सुधार होने लगेगा. डीएम के अनुसार यह सर्विस अब कमांड सेंटर से ही की जायेगी. पहले इसे स्‍वास्‍थ्‍य वि‍भाग की ओर से एसीएमओ चलाते थे, परन्तु एसीएमओ इसे सुचारू रूप से नहीं चला पा रहे थे. इसलिए अब इसे प्रशासनिक अधिकारियों के जरि‍ये संपन्न करवाया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details