वाराणसी: जिले में कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का हाल जानने के लिए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा मंगलवार को पांडेयपुर स्थित ESIC हॉस्पिटल पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों से उनकी समस्या पूछी और उसके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया. डीएम ने अस्पताल में काफी देर तक लोगों से बातचीत की.
'वैक्सीनेशन सेंटर को किया जा रहा ऑनलाइन'
डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि वैक्सीन को लेकर सोमवार से नई गाइडलाइन जारी हुई है, सिर्फ पहले से रजिस्टर्ड लोगों को ही वैक्सीन लगेगी. जो लोग सेकेण्ड डोज वाले हैं. उन्हें रजिस्ट्रेशन नहीं करवाना है. उन्होंने बताया कि कुछ सेंटर पर पाया गया है कि वहां 45 से ऊपर के लोग अपनी सेकेण्ड डोज के लिए आ जाते हैं. वहां वैक्सीन कम पड़ जा रही है. ऐसे में व्यवस्था बनवायी जा रही है. इसके अलावा सभी वैक्सीनेशन सेंटर को आज से ऑनलाइन किया जा रहा है.