वाराणसी:देशभर में नोबल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वाराणसी में भी अब तक 9 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. जिसमें से एक मरीज की मौत हो चुकी है. जबकि, दो मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय पहुंचकर वहां पर भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बारे में डॉक्टरों से जानकारी लिया. डॉक्टरों के मुताबिक, यहां भर्ती मरीजों में से दो 2 महिलाओं की हालत थोड़ी नाजुक है बाकी मरीजों की हालत स्थिर बनी हुई है.
वाराणसी: डीएम ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल का किया निरीक्षण, कोरोना के मरीजों के जाना हाल - Number of corona patients in Varanasi
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जिलाधिकारी कौशल राज ने पंडित दीन दयाल हॉस्पिटल का निरीक्षण किया और वहां भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में डॉक्टर्स से जानकारी ली.
वाराणसी में पहले कोरोना पॉजिटिव मृतक के परिवार से ही दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिसमें एक मृतक की पत्नी (50) और उसकी बहू (30) में कोरोना पॉजिटिव पाया गया हैं. दोनों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में रख कर इलाज किया जा रहा है.
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि कोरोना से मरने वाले व्यक्ति के गांव गंगापुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच कर पूरे गांव में दवा का छिड़काव कर के सैनिटाइज किया.
वहीं पूरे गांव को सील कर दिया गया है ताकि लोग घरों में रह कर लॉक डाउन का पालन करें और इस महामारी कोरोना वायरस के लड़ाई में अपना सहयोग दे.