उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जल्द होगा लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे का विस्तार - वाराणसी खबर

मंगलवार को वाराणसी जिले में स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Lal Bahadur Shastri International Airport Varanasi) के सभागार में ऐरोड्रोम एवं पर्यावरण समिति की बैठक हुई. बैठक के दौरान एयरपोर्ट की सुरक्षा, रनवे विस्तार एवं साफ-सफाई के मुद्दों पर चर्चा हुई.

जल्द होगा लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे का विस्तार
जल्द होगा लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे का विस्तार

By

Published : Aug 17, 2021, 5:51 PM IST

वाराणसी : जिले में मंगलवार को लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे(Lal Bahadur Shastri International Airport Varanasi) के सभागार में ऐरोड्रोम एवं पर्यावरण समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की. बैठक के दौरान एयरपोर्ट की सुरक्षा, पार्किंग सहित कई विषयों पर चर्चा की गई. बैठक में एयरपोर्ट के रनवे व बाउंड्री वॉल के पास से गुजरने वाली रोड एनएच-56 के किनारे लगभग 500 मीटर के भाग को पार्किंग जोन बनाने के लिए चर्चा हुई. वहीं एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर मंथन किया गया.

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट परिसर के मुख्य गेट पर अनधिकृत लोगों के प्रवेश को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया. इसके अलावा जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा. जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने कहा, कि हवाई अड्डा रनवे के विस्तार की योजना पहले से ही प्रक्रिया में है. रनवे के विस्तार की योजना को जल्द पूरा करने के लिए जिलाधिकारी ने एसडीएम पिण्डरा को एयरपोर्ट परिसर के आसपास के 7 गांव का सर्वे कराने के निर्देश दिए.

इसके अलावा डीएम ने एयरपोर्ट परिसर के आस-पास चिकन, मटन के दुकानदारों को साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए. डीएम ने कहा, कि चिकन, मटन, मांस के दुकानदार एयरपोर्ट परिसर के पास खुले में जानवरों के अवशेष न फेंके. दुकानदार जानवरों के अवशेष को जमीन में सही तरीके दबाएं. साथ ही जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट परिसर में सुव्यवस्थित ट्रैफिक संचालन कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस के पर्याप्त जवानों को तैनात करने के निर्देश दिए.

इसे पढ़ें- पॉलिटिकल स्पीकर है ब्राह्मण, उसे बहला-फुसलाकर अपने पाले में नहीं ला सकता कोई दल : डॉ. संजय निषाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details