वाराणसी :धर्म नगरी काशी में रविवार को मां गंगा को स्वच्छ बनाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा महाअभियान की शुरूआत की गई. इसके तहत काशी के 84 घाटों पर एक साथ हजारों लोगों ने मां गंगा को स्वच्छ करने के संकल्प के साथ श्रमदान किया. इस महाअभियान में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ काशी के सभी तबके के लोग व पर्यटक शामिल हुए.
यह भी पढ़ें:वाराणसी में पशु आरोग्य मंडल स्तरीय मेले का हुआ आयोजन
गंगा सफाई के लिए जल्द लगाए जाएंगे दो और एसटीपी
वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि पीएम मोदी और सीएम योगी के मार्गदर्शन में इस अभियान की शुरुआत की गई है. गंगा की सफाई के लिए वाराणसी में कई बड़े काम हुए हैं. इसके तहत दो एसटीपी लगाए गए हैं. वहीं, दो और एसटीपीजल्द ही लगा दिए जाएंगे. वहीं गंगा की सफाई को लेकर जनसहभागिता और लोगों को जागरूक भी किया जाएगा. इसी क्रम में काशीवासियों की आस्था और लाइफ लाइन कही जाने वाली मां गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए इस महाअभियान की शुरुआत की गई है.