वाराणसी:जनपद में स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थाओं को सम्मानित किए जाने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महापौर मृदुला जायसवाल व नगर आयुक्त गौरांग राठी मौजूद रहे. जहां उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थाओं को प्रथम, द्वितीय एंव तृतीय श्रेणी के पुरस्कार से सम्मानित किया. जिन्होंने काशी की गरिमा को बनाए रखने के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 के दृष्टिगत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, प्रतिबंधित प्लास्टिक, बल्क वेस्ट का निस्तारण को बढ़ावा दिया.
महिलाओं से न करें भेदभाव
इस संबंध में बात करते हुए नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा समस्त भारतवर्ष में स्वच्छ भारत मिशन अभियान शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण के रूप में संचालित है. जिसमें इस काशी नगरी को स्वच्छ, स्वस्थ बनाने में नगर निगम द्वारा आयोजित इस स्वच्छता अभियान में अपना बहुमूल्य योगदान दें. वहीं अपने परिसर से जनित कचरे का सही प्रबंधन करें. वहीं समस्त नारी शक्ति को संबोधित करते हुए इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी प्रण ले कि अपने कार्यालय में कार्यरत महिलाओं से किसी भी प्रकार का भेदभाव न करें.