वाराणसी :अगर आप वाराणसी विकास प्राधिकरण की तरफ से आवंटित किए जाने वाले फ्लैट्स को खरीदना चाहते हैं, तो कुछ दिन का इंतजार कीजिए. क्योंकि वाराणसी विकास प्राधिकरण अपने 207 फ्लैट की कीमतों को कम करने जा रहा है. इसके लिए विकास प्राधिकरण बोर्ड की तरफ से स्विकृति प्रदान कर दी गई है. इन 207 फ्लैटों के पुनर्मूल्यांकन करने के बाद उन्हें लोकप्रिय घोषित करते हुए इसे बेचने की कारवाई शुरु की जाएगी.
इन स्थानों पर है संपत्ति, 15 से 17% कम हुआ दाम
दरअसल, वाराणसी विकास प्राधिकरण की तरफ से अशोक विहार कॉलोनी, गांधीनगर शक्ति सिखाज, जवाहर नगर व्यवसायिक केंद्र बड़ी गैबी, पांडेयपुर, लालपुर आवासी योजना, लैंडमार्क टावर और रामनगर योजना के अंतर्गत बनाए गए फ्लैटस में बहुत से आवासीय फ्लैटस की बुकिंग काफी लंबे वक्त से नहीं हो पाई हैं. इसके लिए शासन की मंशा को ध्यान में रखते हुए सस्ते दरों पर लोगों को आवास उपलब्ध कराने के फैसले को लेते हुए वीडीए की सूची तैयार की गई है, जिनमें 207 फ्लैट सामने आए हैं. इन सभी फ्लैट्स को 15 से 17 प्रतिशत कम कीमत पर बेचने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया था और इसे स्विकृति दी गई है. इन फ्लैट्स को अलोकप्रिय घोषित करने के लिए निर्माण खंड की ओर से सर्वे किया जाएगा, जिसकी तैयारी भी की जा रही है. फ्लैट की संपत्तियों के मूल को कम करने की कवायद करने के बाद लोगों के बीच इसका विज्ञापन देकर इसकी बिक्री शुरु की जाएगी.