उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बनारस में गंगा किनारे टेंट सिटी में 4000 से लेकर 20000 रुपये तक हो रही बुकिंग, जानिए क्या मिलेंगी सुविधाएं - Assi Ghat of Varanasi

वाराणसी नगर में विदेशी और स्थानीय पर्यटकों (foreign and local tourists in Kashi) हेतु वर्तमान में ठहरने की कमी के दृष्टिगत वाराणसी विकास प्राधिकरण (Varanasi Development Authority) द्वारा गंगा नदी के किनारे रामनगर की ओर टेंट सिटी बनकर तैयार हो गई है.

बनारस में गंगाबनारस में गंगा
बनारस में गंगाबनारस में गंगा

By

Published : Jan 6, 2023, 11:07 PM IST

वाराणसीःकाशी में विदेशी और स्थानीय पर्यटकों (foreign and local tourists in Kashi) के ठहरने की कमी को दूर करने के लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण की तरफ से गंगा नदी के किनारे रामनगर की ओर टेंट सिटी का काम पूरा हो गया है. पूर्व में उक्त क्षेत्र में कछुऑ सेंचुरी अधिसूचित होने के कारण प्रकार कार्य प्रतिबंधित था. लेकिन कछुआ सेंचुरी के डि-नोटिफिकेशन के बाद टेंट सिटी विकसित किये जाने की परिकल्पना वाराणसी विकास प्राधिकरण ने पूरी कर ली.

वाराणसी के अस्सी घाट (Assi Ghat of Varanasi) के दूसरी ओर स्थित क्षेत्र में टेंट सिटी संचालित किये जाने हेतु वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा निविदा आमंत्रित की गयी थी. जिसमें मे प्रवेग कम्यूनिकेशंस इंडिया लिमिटेड अहमदाबाद गुजरात को अधिकतम 400 टेंट के 2 क्लस्टर स्थापित करने तथा मेसर्स लल्लू जी एंड संस, अहमदाबाद गुजरात को 200 टेंट का एक क्लस्टर स्थापित करने हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी है. जो अब बनकर पूरी तरह से तैयार है.

वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल (Abhishek Goyal, Vice President of Varanasi Development Authority) का कहना है कि टेंट सिटी स्थापित करने के लिए जलापूर्ति की व्यवस्था, सीवेज निस्तारण की व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था, पहुंच मार्ग का विकास इत्यादि सुविधायें विकसित किये जाने के लिए 13 अलग विभागों ने मिलकर काम किया है. जिसमे संबन्धित विभागों द्वारा अवस्थापना सुविधाओं का विकास कार्य लगभग पूर्ण कर दिया गया है. साथ ही साथ चयनित फर्मों द्वारा टेंटेड अकोमोडेशन के कलस्टर बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. परियोजना मे टेंट स्थापित कर रही दोनों कार्यकारी संस्थाओं को साफ सफाई एवं सैनिटेशन सुनिश्चित करने हेतु उच्चधिकारियों द्वारा निर्देश समय-समय पर दिये गए है. इसके अतिरिक्त टेंट सिटी स्थापित एवं क्रियाशील होने के पश्चात सीवेज निस्तारण हेतु जलकल विभाग द्वारा वर्तमान समय की आधुनिकतम तकनीकी का प्रयोग करते हुये सम्प का निर्माण किया गया है. जिसमे सम्पूर्ण टेंट सिटी से निकल रहे सीवेज को आंतरिक पाइपलाइनों के माध्यम से एकत्र किया जायेगा. यह सम्प रामनगर में पूर्व स्थापित एवं क्रियाशील एसटीपी से पाईप लाइन से जुड़ा हुआ है. इस सम्प में सेंसर आधारित स्वचालित पम्प स्थापित किया गया है. जो इसके निश्चित सीमा तक भरने के पश्चात स्वतः ही क्रियाशील होकर सम्पूर्ण एकत्र सीवेज को सोधन एवं निस्तारण हेतु एसटीपी में स्थानांतरित कर देगा.

उन्होंने बताया कि टेंट सिटी परियोजना में वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा अवस्थापना सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु लगभग 6 करोड़ रूपये की धनराशि व्यय किया गया है. इसके अलावा विकासकर्ता मेसर्स प्रवेग कम्यूनिकेशन लिमिटेड द्वारा लगभग 25 करोड़ रूपये तथा मेसर्स लल्लू जी एंड संस द्वारा लगभग 15 करोड़ रूपये व्यय करते हुए टेन्ट सिटी विकसित किया जा रहा हैं. उन्होंने बताया कि परियोजना स्थल गंगा नदी के किनारे अस्सी घाट के समक्ष रामनगर की ओर परियोजना क्षेत्रफल 10 हेक्टेयर प्रति कलस्टर स्थापित किए जाने वाले टेंट की संख्या 200 टेंट के 3 क्लस्टर स्थापित किए जाने वाले टेंट के प्रकार इस तरह हैं.



1. विला 900 वर्गफीट 10%
2. सुपर डीलक्स 480-580 वर्गफीट 50%
3. डीलक्स 250-400 वर्गफीट 40%

टेंट सिटी के एक क्लस्टर में 200 व्यक्तियों के ठहरने की सुविधा हेतु स्वीस, कॉटेजेस टेंटेज एकोमोडेशन, रिसेप्शन एरिया, गेमिंग जोन, रेस्टूरेंट, डायनिंग एरिया, कान्फ्रेंस स्थल, स्पॉ एवं योगा केन्द्र, लॉइब्रेरी एवं आर्ट गैलरी के अतिरिक्त वॉटर स्पोर्टस, कैमल, हार्स राइडिंग इत्यादि तथा अन्य सांस्कृतिक एवं स्पोर्टस एक्टीविटी नियोजित की जायेंगी.

कुछ इस तरह के होंगे टेंट और उनके रेट
डीलक्स टेंट- 392 स्क्वायर फिट- 4000 से 7500 रुपये
प्रीमियम टेंट- 504 स्क्वायर फिट- 6500 से 10000 रुपये
काशी सुइट्स- 576 स्क्वायर फिट- 8500 से 12000 रुपये
गंगा दर्शन विला- 900 स्क्वायर फिट- 15000 से 20000 रुपये


यह सभी रेट प्रति व्यक्ति के अनुसार हैं.

इस वेबसाइट के जरिए करा सकते हैं बुकिंग

https://www.tentcityvaranasi.com

यह भी पढ़ें-बनारस में टेंट सिटी तैयार, मिनी काशी में दिखेगा अध्यात्म और संस्कृति का समागम

ABOUT THE AUTHOR

...view details