उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी : रोहित नगर गांधी पार्क में हो रहे अवैध निर्माण पर चला विकास प्राधिकरण का बुल्डोजर

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे अवैध निर्माण के विरुद्ध अभियान के क्रम में शनिवार को विकास प्राधिकरण का बुलडोजर शहर के रोहित नगर स्थित गांधी पार्क में गरजा. यहां प्रवर्तन दल की टीम द्वारा अवैध निर्माण को बुलडोजर द्वारा ध्वस्त किया गया.

अवैध निर्माण पर चला विकास प्राधिकरण का बुल्डोजर.
अवैध निर्माण पर चला विकास प्राधिकरण का बुल्डोजर.

By

Published : Oct 4, 2020, 9:48 AM IST

वाराणसी :वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा शहर में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे अवैध निर्माण के विरुद्ध सील व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है. इस अभियान के तहत शनिवार को भी प्रवर्तन दल की टीम ने अवैध निर्माणों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की.

वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राहुल पांडेय के आदेश पर वाराणसी विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दल की टीम द्वारा लंका थाना क्षेत्र के रोहित नगर स्थित गांधी पार्क में हो रहे अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया.

विकास प्राधिकरण प्रवर्तन दल की टीम द्वारा जोनल अधिकारी वीरेंद्र प्रताप मिश्रा और अवर अभियंता सुरेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में रोहित नगर स्थित गांधी पार्क में अवैध रूप से निर्मित कमरे तथा अतिक्रमण करके बनाए गए बाउंड्री वॉल को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया. ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के समय प्रवर्तन दल की टीम के साथ भारी संख्या में लंका थाना की पुलिस मौजूद थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details