वाराणसी: वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा शहर में फैल रहे अवैध प्लाटिंग एवं कॉलोनियों पर लगाम लगाने के लिए समय-समय पर उनके विरुद्ध ध्वस्तिकरण की कार्रवाई की जाती है. इसी के तहत मंगलवार को गोपालपुर और वास्तुविहार कॉलोनी में लगभग 20 बीघा में विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग पर संयुक्त प्रवर्तन टीम एवं मुगलसराय पुलिस के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई.
अवैध प्लाटिंग पर चला वाराणसी विकास प्राधिकरण का बुलडोजर - वाराणसी लेटेस्ट न्यूज
वाराणसी विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को अवैध रूप से विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया. बता दें कि यह प्लाटिंग 20 बीघा में विकसित की जा रही थी.
अवैध प्लाटिंग पर चला वाराणसी विकास प्राधिकरण का बुलडोजर
वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के निर्देश पर संयुक्त प्रवर्तन टीम द्वारा मंगलवार को रामनगर वार्ड अंतर्गत गोपालपुर स्थित वास्तुविहार कॉलोनी में लगभग 20 बीघा में विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग पर संयुक्त प्रवर्तन टीम एवं कोतवाली मुगलसराय पुलिस के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. ध्वस्तीकरण की टीम में क्षेत्रीय जोनल अधिकारी देवचंद्र राम, अवर अभियंता रंजना अवस्थी एवं अनिल दुबे, क्षेत्रीय अवर अभियंता आर.के सिंह एवं धन्नीराम शामिल थे.