वाराणसी: वाराणसी विकास प्राधिकरण शहर में अवैध निर्माण एवं प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तीकरण एवं सीलिंग की कार्रवाई कर रहा है. गुरुवार को चेतगंज स्थित एक अवैध चार मंजिला भवन पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. वीडीए ने इस कार्रवाई को पुलिस की मौजूदगी में अंजाम दिया.
VDA का गरजा बुलडोजर, 4 मंजिला भवन पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई - वाराणसी में अवैध निर्माण पर कार्रवाई
वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के निर्देश पर शहर में प्रवर्तक टीम ने अवैध प्लाटिंग एवं निर्माण के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया है. इसके तहत चेतगंज-बेनियाबाग मार्ग पर चार मंजिला भवन में हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया गया.
वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के निर्देश पर प्रवर्तक टीम ने शहर में अवैध प्लाटिंग एवं निर्माण के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया है. इसके तहत चेतगंज-बेनियाबाग मार्ग पर चार मंजिला एक भवन में हुए अवैध अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की गई. जानकारी के अनुसार चेतगंज में दो मंजिला का नक्शा पास कराकर 4 मंजिल इमारत के निर्माण का कार्य किया जा रहा था, जिस पर वीडीए ने कार्रवाई कर दो मंजिल ढहा दिए.
अवैध निर्माण के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
बेनियाबाग-चेतगंज रोड स्थित सरायगोवर्धन एरिया में सैयद सिब्ते हसन उर्फ परवेज मेहदी के अवैध निर्माण को चेतगंज पुलिस के सहयोग से ध्वस्त कर दिया गया. कार्रवाई में जोनल अधिकारी वीरेंद्र प्रताप मिश्रा एवं परमानन्द यादव, अवर अभियंता सुरेन्द्र सिंह यादव, रामचन्द्र, प्रमोद कुमार तिवारी, पीएन दुबे, हीरालाल गुप्ता एवं आनंद कुमार अस्थाना शामिल थे. हालांकि नक्सा पास करने को लेकर लोग वीडीए पर सवाल खड़ा कर रहे हैं.