वाराणसी:इस बार भी काशी में देव दीपावली की धूम नजर आ रही है. होटलों से लेकर नाव तक सभी बुक हो चुके हैं. इस बार 8 लाख से अधिक पर्यटकों के काशी आने की उम्मीद है. इस बार देव दीपावली राजकीय मेला घोषित होने पर और भी भव्य आयोजन होना है. इसे देखते हुए लोग काशी में एडवांस बुकिंग करा रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी काशी की देव दीपावली देखने के लिए आना चाहते हैं और होटल-नाव की बुकिंग अभी नहीं करा सके हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. वाराणसी में अभी भी 10 से 15 फीसदी होटलों में कमरे खाली हैं. इसके साथ ही घाटों पर नाव 500 से 2000 रुपये तक मिल जाएगी.
काशी में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर बनने के बाद से यहां पर पर्यटकों के आने के संख्या काफी बढ़ी है. इसके साथ ही वाराणसी में स्थित अन्य पर्यटन स्थलों का भी नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, जिससे कि पर्यटक और भी अधिक आकर्षित हों और काशी में आएं. ऐसे ही देव दीपावली को लेकर सरकार और प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही हैं. इस बार देव दीपावली को और भी भव्य तरीके से मनाने की तैयारी की जा रही है. इसके चलते काशी में होटल्स, नाव, गाड़ियों की बुकिंग काफी तेजी से हो रही है. वे लोग जो काशी में आना चाह रहे हैं और उन्होंने होटल्स की बुकिंग या नाव की बुकिंग नहीं की है तो उनके पास अभी भी विकल्प बचा हुआ है.
इस तरीके से कर सकते हैं होटल और नाव की बुकिंग
वाराणसी के होटल कारोबारी बताते हैं कि देव दीपावली को लेकर 80 से 90 फीसदी तक की बुकिंग हो चुकी है. ऐसे में वे लोग जो अभी काशी आना चाहते हैं और होटलों की बुकिंग नहीं करा सके हैं, वे ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं. उसके लिए ऑथराइज्ड वेबसाइट्स और ट्रैवेल कंपनियों की मदद ले सकते हैं. ट्रैवेल कंपनियों द्वारा गाड़ियों, होटल व नावों की बुकिंग की जा सकती है. वहीं जो लोग गंगा जी में घूमना चाहते हैं, उनके लिए सामान्य नाव आसानी से मिल जाएगी. शेयरिंग के साथ ही घंटे के हिसाब से नाव मिल जाएगी. इसका रेट 500 से 2000 रुपये तक है. नाव के माध्यम से देव दीपावली पर आने वाले लोग घाट पर आरती और कार्यक्रमों का आनंद ले सकते हैं.
इस बार लगभग 300 करोड़ तक का हुआ कारोबार
देव दीपावली पर होटलों की बुकिंग के कारोबार की बात करें तो इस बार काफी संख्या में होटल्स बुक हुए हैं. वे बताते हैं कि इस बार करीब 200 से 300 करोड़ का कारोबार हुआ है. लोगों का आना-जाना, रुकना, खाना-पानी लगातार जारी है. अगर होटलों की 100 फीसदी बुकिंग हो जाती है तो लगभग 500 करोड़ का कारोबार हो जाएगा. अगर पिछली बार के आंकड़ों की बात करें तो इस बार भी लगभग वही कारोबार हुआ है. हालांकि, होटल कारोबारियों का ये भी कहना है कि बुकिंग करने वाले पर्यटक कभी-कभी कुछ पैसे एडवांस में देते हैं तो कभी विजिट के बाद देते हैं. ऐसे में कुछ बुकिंग्स कैंसिल भी हो जाती हैं. लेकिन, कारोबार इस बार भी अच्छा हो रहा है.
7 से 8 लाख तक के आस-पास टूरिस्ट आने की उम्मीद
पर्यटन उपनिदेशक आरके रावत बताते हैं कि देव दीपावली के दिन लगभग 90 फीसदी होटल बुक हैं. आज की तारीख में सभी अच्छे होटल फुल हो चुके हैं. उस तारीख में रूम मिलना बहुत मुश्किल है. इसी तरह नाव आदि की बुकिंग भी फुल चल रही है. देव दीपावली के दिन बनारस के साथ-साथ अन्य जिलों से बोट मंगाई जाती है. इसकी बहुत डिमांड है. उम्मीद यही है कि 7 से 8 लाख तक के आस-पास टूरिस्ट इस महोत्सव को देखने के लिए आएंगे. इसमें बनारस और आस-पास के जिलों के लोग होंगे. बहुत से पर्यटक साउथ से भी आते हैं. यह एक स्थापित त्योहार है. हर व्यक्ति इस दिन बनारस में दर्शन करना चाहता है. कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करना चाहते हैं. बीते साल से अधिक टूरिस्ट होंगे.