वाराणसी: 30 नवम्बर को देव दीपावली का पर्व बेहद खास होने वाला है. इस दिन जहां काशी के सभी 84 घाट लाखों दीये की रोशनी से जगमगा उठेंगे. वहीं, इस बार यहां के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद देव दीपावाली की छंटा को देखने के लिए काशी आ रहे हैं. ऐसे में पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाने की तैयारी की जा रही है. इस शहर की जगमगाहट को बढ़ाने के लिए अब मुस्लिम महिलाएं भी घर-घर जाकर दीये, बाती और तेल बांट रही हैं और देव दीपावली पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत घरों में दीये जलाकर करने की लोगों से अपील कर रही हैं.
देव दीपावली: मुस्लिम महिलाएं घर-घर बांट रहीं दीये और बाती
इस बार वाराणसी की देव दीपावली खास और यादगार होगी. 30 नवंबर को काशी में देव दीपावली पर सभी घाट दीपों से जगमगाएंगे. वहीं, पीएम मोदी भी इस मौके पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचेंगे और देव दीपावली में शामिल होंगे.
मुस्लिम महिलाएं घर-घर बांट रहीं दीये और बाती.
वाराणसी के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र दालमंडी समेत शहर के कई इलाकों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दीया, बाती और तेल घर-घर बांट रहे हैं. साथ ही प्रधानमंत्री के स्वागत में घरों को दीपों की जगमगाहट से रोशन करने की अपील की.