वाराणसी: जिले में इस बार देव दीपावली भव्यता के साथ मनाई जाने वाली है. यहां पर काशी की संस्कृति और आधुनिकता देखी जाएगी. काशी के घाटों पर जहां एक ओर 11 लाख दीए जलाए जाएंगे. वहीं, दूसरी ओर दो घाटों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस भव्यता को और भी निखारने के लिए 50 देशों के मेहमान आने वाले हैं. देव दीपावली के मौके पर दोनों घाटों पर काशी के कलाकार होंगे. इसके साथ ही उत्तर से दक्षिण का मिलन भी देखने को मिलेगा. एक ओर उत्तर प्रदेश की सुनहरी आवाज मालिनी अवस्थी होंगी तो वहीं, दूसरी ओर तमिलनाडु की पद्मश्री पद्मजा रेड्डी होंगी. इसके साथ ही मंच कई बॉलीवुड कलाकारों से सजा रहेगा.
वाराणसी में हर दिन त्योहार होता है. एक उत्सव की तरह हर दिन को लोग जीते हैं. ऐसे में जब कोई त्योहार आता है तो इसका मजा कई गुना हो जाता है. दीपावली और छठ के बीत जाने के बाद अब देव दीपावली का मौका है. इस दिन को यादगार बनाने के लिए शासन-प्रशासन बड़ी ही तैयारी के साथ जुटा हुआ है. इसको भव्य तरीके से पूरा करने की जिम्मेदारी पर्यटन विभाग के कंधों पर है. वहीं देव दीपावली इस बार पिछले साल की अपेक्षा बड़े स्तर पर मनाई जाएगी. इसकी तैयारी में वाराणसी प्रशासन भी शामिल रहेगा. देव दीपावली के मौके पर कई कलाकार एक ही मंच पर दिखने वाले हैं. जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. साथ ही साथ बॉलीवुड से लेकर दक्षिण के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे.
इस बार घाट पर जलाए जाएंगे 11 लाख दीए:इन तैयारियों को लेकर पर्यटन विभाग के उपनिदेशक आर के रावत बताते हैं कि काशी में देव दीपावली का आयोजन 23 नवंबर से 27 नवंबर तक होना है. इसमें 23 से 26 तक गंगा महोत्सव और 27 नवंबर को देव दीपावली का आयोजन किया जा रहा है. इस बार हम करीब 11 लाख दीये जला रहे हैं. ये दीये घाट पर और घाट के दूसरी ओर भी होंगे. इसमें करीब एक लाख दीये गाय के गोबर के हैं, जिसमें हम सारे दीये समितियों को समय पर उपलब्ध करा दे रहे हैं. इन दीयों में इतना तेल होगा कि ये करीब 4 से 5 घंटे तक जलेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम की बात करें तो इस बार दो स्टेज हैं. राजेंद्र प्रसाद घाट और राजघाट.
कार्यक्रम में 50 देशों के मेहमान होंगे शामिल:आर के रावत ने बताया किराजेंद्र प्रसाद पर काशी सांसद सांस्कृतिक कार्यक्रम के जो विजेता हैं, उन आर्टिस्ट्स को प्रस्तुति देने का मौका दिया जा रहा है. राज घाट हमारा मुख्य स्टेज है. इस घाट पर बॉलीवुड के कलाकार होंगे. विशेषकर काशी के जो बड़े आर्टिस्ट हैं, उनको भी मौका दिया जा रहा है. अन्य प्रदेश के पद्मश्री आर्टिस्ट भी आ रहे हैं. बड़ी संख्या में अच्छे कार्यक्रमों को इस बार आयोजित किया जा रहा है. हमें उम्मीद है कि इस बार ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट इस कार्यक्रम को देखने के लिए आएंगे. उन्होंने बताया कि इस बार 27 नवंबर को करीब 50 देशों के राजदूत-मेहमान आ रहे हैं. इन्हें हम क्रूज के माध्यम से आरती व देव दीपावली की आतिशबाजी के साथ ही प्रोजेक्शन मैपिंग दिखाएंगे.