उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सर! शौचालय और आवास नहीं मिला, डिप्टी सीएम बोले-कुछ कमा कर भी बनवाओ - आरोग्य स्वास्थ्य केंद्र

वाराणसी में चौपाल लगाकर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ने ग्रामीणों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की माता हीराबेने मोदी (Hirabene Modi) को श्रद्धांजलि अर्पित किया.

वाराणसी में केशव प्रसास मौर्य ने कही ये बातें..
वाराणसी में केशव प्रसास मौर्य ने कही ये बातें..

By

Published : Dec 30, 2022, 7:44 PM IST

वाराणसी में केशव प्रसास मौर्य ने कही ये बातें..

वाराणसी: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) शुक्रवार को विकास खंड सेवापुरी (Development Block Sewapuri) के ग्राम सभा पूरे गांव में "ग्राम की समस्या ग्राम में समाधान" के तहत जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए. उपमुख्यमंत्री ने समूह सखी, बैंक सखी, बीसी सखी, विद्युत सखी, ग्राम संगठन और स्वयं सहायता समूह के लाभार्थिंयों व आमजन के साथ सीधा संवाद किया.

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की इस बैठक में माइक लेकर एक व्यक्ति ने सवाल पूछा कि सर बहुत से लोगों के पास शौचालय नहीं हैं, प्रधानमंत्री आवास भी नहीं मिला है. जिस पर उप मुख्यमंत्री ने जवाब दिया कुछ कमा कर भी बनाओ कि सब मुफ्त में ही चाहिए, सरकार ही कर देगी सब. वहीं, कई और लोगों के सवालों के जवाब में बिजली कटौती के सवाल पर भी उप मुख्यमंत्री ने कुछ अपने ही अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जब बीजेपी की सरकार नहीं थी, तह 3 घंटे की बिजली मिलती थी. अब अगर 3 घंटे कट जाती है तो हंगामा मच जाता है. पहले 24 घंटे बिजली आती ही नहीं थी. अब अगर थोड़ी देर के लिए बिजली कट जाती है तो वह न्यूज बनने लगती है.

उप मुख्यमंत्री ने स्वंय सहायता समूह (self help group) की महिलाओं के कार्यों की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि इस योजना से महिलाएं सम्मान प्राप्त कर स्वावलम्बी भी बनी हैं. गरीबों को डीबीटी के माध्यम से योजनाओं के पात्र लाभार्थिंयों तक सीधे उनके खाते में पैसा भेजा जा रहा है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी पात्र व्यक्ति सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से कतिपय कारणों से छूट गये होंगे. उनको भी लाभान्वित कराया जायेगा. सरकार गांव, गरीब किसान, महिला, नवयुवकों के उत्थान एवं प्रगति के लिए निरंतर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन योजना के तहत प्रत्येक घर को हर घर नल योजना से जोड़ने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. जिससे की लोगों को पीने का शुद्ध पेयजल प्राप्त हो सकेगा. उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा गरीबों के उत्थान एवं कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है. जिनसे पात्र लोगों को लाभान्वित कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पात्रता के आधार पर उज्जवला योजना, आवास योजना, मनरेगा, निःशुल्क राशन, किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं से गरीब पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कराया जा रहा है.


पूरे गांव में आयोजित जन चौपाल में आरोग्य स्वास्थ्य केंद्र, एएनएम सेंटर, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, ठटरा तमाचाबाद साधन सहकारी समिति, किसान उर्वरक केंद्र, ग्राम सचिवालय, गांव के आजीविका स्वयं सहायता समूहों द्वारा उनके उत्पाद को प्रदर्शित करने के लिए स्टाल लगाये गये. मोमबत्ती, आर्गेनिक खेती से उगाये गये फल सब्जी, अचार मुरब्बे, माटी कला के उत्पाद, दीदी कैफे, ऊनी दरी, बैंक सखी, विद्युत सखी, बीसी सखी के साथ ही जिला प्रोबेशन, आईसीडीएस, कृषि, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, समाज कल्याण, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री प्राकृतिक ऊर्जा स्वास्थ्य केंद्र, श्रम विभाग, पशुपालन विभाग के विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित स्टाल भी लगाये गये जिसका उप मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया गया. उप मुख्यमंत्री ने स्टालों के निरीक्षण के दौरान समूहों के उत्पाद की सुगमता से बिक्री हेतु बाजार उपलब्ध कराने व फल सब्जी हेतु कोल्ड चेन की व्यवस्था कराने के लिए जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया. उन्होंने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से स्टाल भ्रमण के दौरान उनकी आय के बारे में पूछताछ की और उनको बचत और बैंक सखी के माध्यम से बैंक में पैसे जमा कराने को प्रोत्साहित किया.

इसके बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य विकासखंड अराजीलाइन के ग्रामसभा बभनियाव में आयोजित जन चौपाल में "गांव की समस्या गांव में समाधान" के अंतर्गत जन सुनवाई की. प्रधानमंत्री की माता को श्रद्धांजलि देते हुए चौपाल प्रारंभ हुई. उन्होंने कहा कि देश में मोदीजी और यूपी में योगी जी की सरकार सभी के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने प्रज्ञा प्रतिभा लाइब्रेरी की सराहना की. उन्होंने कहा कि सरकार ने अनेक गरीब कल्याण की योजना चलाई है. वर्तमान में इस गांव में 103 लोगो को वृद्धावस्था पेंशन, 17 लोगों को दिव्यांगजन पेंशन एवं 26 लोगों को विधवा पेंशन दिया जा रहा है. यहां पर उपस्थित ऐसे लोग हैं, जो किसी भी योजना के लिए पात्र हैं और उन्हें उस योजना का लाभ नहीं मिला है. वो यहां पर उपस्थित अधिकारी से मिल कर फार्म भर कर आवेदन कर सकते हैं.

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने समूह की महिलाओं से अच्छे-अच्छे उत्पाद बनाने का आहवान किया. उन्होंने वहां पर उपस्थित लोगों से विद्युत की उपलब्धता पूछी तो सबने बताया कि 22 घंटे विद्युत आती है. इस पर उन्होंने कहा कि पहले 4 घंटे लाइट आती थी, आज आपको 22 घंटे लाइट मिल रही है. जल्दी ही 24 घंटे लाइट आएगी. उन्होंने कहा कि ये परिवर्तन आप लोगो के कारण है. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमारी सरकार अच्छा कार्य कर रही है. उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि यदि समस्या है तो समाधान भी है. आप लोगों की जो भी समस्या है, हमें लिखित रूप से दे दें. उस पर त्वरित कार्यवाही अवश्य होगा.

इसके अलावा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य विकासखंड चिरईगांव के ग्राम पंचायत चिरईगांव में आयोजित जनता की सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शामिल हुए. उन्होंने जन चौपाल का बारीकी से उद्देश्य उपस्थित जनमानस के बीच रखा. उन्होंने समाज में व्याप्त भेद भाव पर भी ध्यान दिलाते हुए कहा कि बेटी पैदा होने के बाद सुमंगला योजना से सरकार उनकी ध्यान रखती हैं और आगे भी उनके पढ़ने और रोजगार तक उनके साथ लगी रहती हैं. इसलिए अब बेटी को बोझ नहीं समझें पुरुष और महिला दोनों कमाएगा तो परिवार को आगे ले जायेगा.

यह भी पढ़ें- प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषभ पंत के लिए की प्रार्थना, पेले के निधन पर जताया शोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details