वाराणसी: कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर मामा-भांजे ने युवक से 14.38 लाख रुपये हड़प लिए. पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में इसकी शिकायत की है. पुलिस कंसल्टेंसी कंपनी चलाने वाले मामा-भांजे समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है.
चौक थाना क्षेत्र के गोविंदपुर कला निवासी अदील सिद्दिकी के अनुसार मोहम्मद इकबाल से जनवरी 2022 में उसकी मुलाकात हुई थी, जो कि एक कंसल्टेंसी कंपनी चलाता है. उसने कनाडा में एक कॉरपोरेट हाउस में लीगल मैनेजर के पद पर अच्छे पैकेज पर नौकरी दिलाने का झांसा दिया. उसने कहा कि एलएलबी डिग्रीधारक की जरूरत है. 20 लाख रुपये का इंतजाम हो जाए तो अच्छे वेतन पैकेज पर नौकरी मिल जाएगी.
इसे भी पढ़े-आगरा में हर दिन 10 लोग साइबर क्राइम का शिकार, जानें पूरा मामला
मोहम्मद इकबाल के कहने पर उसके भांजे आमिर मेराज, कंसल्टेंसी कंपनी के एमडी इफ्तेखार आदिल, मैनेजर नकी अली रिजवी, पीआरओ सना आफरीन के विभिन्न बैंक खाते में 14.38 लाख रुपये जमा करा दिए. इस बीच आरोपियों ने वर्चुअल साक्षात्कार लिया और प्रमाणपत्र, पासपोर्ट, पैनकार्ड, आधार कार्ड आदि दस्तावेज की कॉपी ले ली. लेकिन, कुछ हुआ नहीं.
14 अगस्त 2023 कंसल्टेंसी के मैनेजिंग डायरेक्टर का फोन आया कि मेल पर जॉब ऑफर कागजात, ईएसडीसी, अप्रूवल लेटर और गवर्नमेंट ऑफ कनाडा का एलएमआईए प्रपत्र भेज दिया गया है. आश्वस्त किया गया कि यदि जॉब नहीं मिलेगी तो पैसा वापस हो जाएगा. बाद में कागजात की जांच हुई तो वह फर्जी निकला. इस पर जब पीड़ित ने फोन किया तो आरोपित गालीगलौच करते हुए धमकी देने लगे और कहा कि अब पैसा नहीं मिलेगा. साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर आरोपियों के विरूद्ध पूरे प्रकरण की छानबीन शुरु कर दी है.
यह भी पढ़े-सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों में साइबर क्लब का गठन, एक्सपर्ट बता रहे साइबर क्राइम से बचने के तरीके