वाराणसीःआधुनिकता के इस युग में जहां डिजिटल ट्रांजेक्शन समय की आवश्यकता है तो वहीं इस प्रकार के क्रियाकलापों का फायदा उठाकर भोली-भाली जनता को ठगी का शिकार बनाने वाले साइबर ठग काफी सक्रिय हैं. वहीं ऐसे ही कई प्रकरणों में साइबर क्राइम के पीड़ितों के चेहरों पर तब खुशी लौटी, जब पुलिस कमिश्नर ए.सतीश गणेश के निर्देशन में जुलाई माह में साइबर क्राइम सेल द्वारा जनता के साथ हुए साइबर फ्रॉड में त्वरित कार्रवाई करते हुए आवेदकों की साइबर फ्रॉड के माध्यम से ली गई धनराशि वापस कराई गई.
साइबर सेल ने बताया कि उमेश कुमार कनौजिया निवासी शिवम कंपलेक्स लंका वाराणसी द्वारा 22 जुलाई 2021 को साइबर सेल में उपस्थित होकर अपने साथ हुई साइबर ठगी की सूचना दी थी. जिसमें उनके द्वारा यह बताया गया कि फर्जी अमेजन कस्टमर केयर अधिकारी बनकर प्रोडक्ट वापस कराने के नाम पर एनीडेस्क एप डाउनलोड कराकर शिकायतकर्ता के खाते से पैसे निकाल लिए गए. जिसमें साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता के 49490 रुपये वापस कराया गया.
वहीं केशव तोलानी निवासी मानस नगर कॉलोनी दुर्गाकुंड वाराणसी द्वारा साइबर सेल में उपस्थित होकर अपने साथ हुए साइबर ठगी की सूचना दी गई. जिसमें उनके द्वारा यह बताया गया कि एक अनजान नंबर से कॉल आई, जो अपने आप को शिकायतकर्ता का दूर का रिश्तेदार बताते हुए खाते में पैसे भेजने का झांसा देकर 25,000 की धोखाधड़ी की. साइबर सेल ने 4 जुलाई 2021 को पैसा वापस करा दिया.