उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Varanasi Crime : बदमाश पर ताबड़ताेड़ बरसाईं गाेलियां, 10 दिन पहले ही जेल से जमानत पर छूटा था - वाराणसी न्यूज

वाराणसी के रोहनिया इलाके में कार सवार बदमाश काे घेरकर कुछ बदमाशाें ने गाेली मार दी. घटना उस वक्त हुई जब बदमाश अपनी पत्नी काे छाेड़कर घर लौट रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वाराणसी में गाेली लगने से घायल बदमाश.
वाराणसी में गाेली लगने से घायल बदमाश.

By

Published : Jan 25, 2023, 12:23 PM IST

वाराणसी : जिले के रोहनिया इलाके के जगतपुर डिग्री कॉलेज के पास कार सवार बदमाश काे कुछ बदमाशाें ने गाेली मार दी. गाेली बदमाश के कंधे पर लगी. उसे बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. घटना मंगलवार देर रात की है. बदमाश पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज है. वह 10 दिन पहले ही जेल से जमानत पर छूटा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, भदोही के खमरिया का रहने वाला वाजिद खान मंगलवार की रात वैगनआर कार से अपनी पत्नी को छोड़ने गया था. उसकी पत्नी वाराणसी के चेतगंज इलाके में रहती है. वहां से वह घर लाैट रहा था. इस दाैरान रोहनिया इलाके के जगतपुर डिग्री कॉलेज के पास कुछ अज्ञात बदमाशों ने उसे घेर लिया. इसके बाद उस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. इससे कार का शीशा टूट गया. एक गाेली वाजिद के कंधे में लग गई.

इससे वाजिद गंभीर रूप से घायल हाे गया. गाेली की आवाज सुनकर आसपास के लाेगाें की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों की मदद से वाजिद काे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया. यहां से उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने परिजनाें से घटना के संबंध में जानकारी ली. घटना के पीछे की वजह रंजिश बताई जा रही है. पुलिस कई एंगलाें पर मामले की जांच कर रही है.

वाजिद पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया गया था. मामले में उसे जेल भी भेजा गया था. 10 दिन पहले ही वह जमानत पर बाहर आया था. घटना के समय वाजिद अकेला था या उसके साथ काेई और, अभी यह स्पष्ट नहीं हाे पाया है.

यह भी पढ़ें :ज्ञानवापी प्रकरण से जुड़े चार मामलों की हुई सुनवाई, जानिए अब कब होगी सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details