वाराणसी:पीएम के सांसदीय क्षेत्र काशी में तेजी से विकास कार्य किया जा रहा है, लेकिन इस दौरान विकास के कार्यों में लापरवाही भी खूब देखने को मिल रही है. ऐसा ही मामला फुलवरिया लहरतारा फोरलेन में देखने को मिला है. इस फोरलेन के निर्माण कार्य में बड़ी लापरवाही सामने आई है. वरुणा नदी के इमिलिया घाट पर बने पुल के नवनिर्मित सड़क में दरार (crack on Varuna river bridge) आ गई है. इसे लेकर फुलवरिया के कुम्हारपुरा निवासी भारतीय जनता पार्टी के नेता ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल भी उठाया है.
भाजपा लोहता मंडल के मीडिया प्रभारी अजय वर्मा प्रजापति ने कहा है कि सेतु निगम की लापरवाही आमजन की जिंदगी पर भारी पड़ सकती है. प्रशासन के आला अफसरों को निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच करानी चाहिए और जिनका दोष उजागर हो उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए. बता दें कि इमिलिया घाट पुल से वरुणा नदीं की ओर का हिस्सा कई जगह से दरक चुका है. मिट्टी और सड़क धंसती जा रही है. पिछले कुछ दिनों से रह-रहकर हो रही बारिश और बाढ़ का असर वरुणा नदी पर भी पड़ा है. ऐसे में पहली बारिश और बाढ़ के पानी को ही इस पुल की सड़क बर्दाश्त नही कर सकी. इस पुल से रोजाना स्कूल बसों के साथ अन्य वाहन का आना-जाना लगा रहता है.
ये भी पढ़ेंःबाढ़ को लेकर सीएम योगी ने दिये निर्देश, यमुना और बेतवा से जुड़े जिलों में अलर्ट