वाराणसी: बिजली विभाग में संविदा पर काम कर रहे कर्मचारियों ने 13 दिन का वेतन काटे जाने से नाराज होकर शनिवार को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में जमकर प्रदर्शन किया. संविदाकर्मियों ने आरोप लगाया कि 30 दिन काम करने के बाद भी कंपनी ने सिर्फ 17 दिन का वेतन दिया है और काम उनसे पूरा लिया जा रहा है. पूरे वेतन की मांग करते हुए कर्मचारियों ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के गेट पर कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया.
वाराणसी: धरने पर बैठे 13 दिन का वेतन काटे जाने से नाराज संविदाकर्मी - कार्य बहिष्कार
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में संविदा पर कार्य कर रहे कर्मियों का 13 दिन का वेतन काट लिया गया है. पूरा काम करने के बाद भी संविदाकर्मियों को कंपनी ने केवल 17 दिन का ही वेतन दिया है. ऐसे में कर्मियों ने पूरा वेतन दिलाने की मांग करते हुए कार्य बहिष्कार कर दिया और धरना शुरू कर दिया है.
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि जब तक अगस्त महीने के पूरे वेतन का भुगतान नहीं किया जाएगा, तब तक हम काम पर वापस नहीं लौटेंगे. कर्मचारियों की मांग थी कि उनके साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी बोलना चाहिए. बता दें कि प्रदर्शन कर रहे सभी कर्मचारी बिजली विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर और अनुसेवक के पदों पर तैनात हैं.
प्रदर्शन की जानकारी होने के बाद निगम के कर्मचारियों के साथ ही कुछ अधिकारी भी इन लोगों को शांत कराकर काम पर लौटने की गुजारिश करने पहुंचे. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी जारी रखी. कर्मचारियों को कहना है जब तक पूरा भुगतान नहीं होगा तब तक उनका धरना प्रदर्शन चलता रहेगा.